पति से अलग होते ही एक्ट्रेस का हुआ था बुरा हाल, खाने तक के नहीं थे पैसे, पाई-पाई को हो गई थीं मोहताज
नई दिल्ली. बिग बॉस 17 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस रिंकू धवन आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. टीवी के कई शोज में उन्होंने अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीता है. एक्ट्रेस की शादी एक्टर किरण करमारकर के साथ हुई थी. लेकिन ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी और साल 2017 में ही दोनों की रास्ते अलग हो गए थे.
रिंकू धवन और किरण दोनों 15 साल साथ रहे लेकिन शादी में इतना समय बिताने के बाद भी दोनों का तलाक हो गया था. किरण से अलग होने के बाद रिंकू की जिदंगी पूरी तरह बदल गई. उनकी लाइफ में ऐसा डाउनफॉल आया, जिससे वह खुद भी उबर नहीं पाई. एक्ट्रेस काफी कुछ झेला और ऐसे समय में एक्ट्रेस के पास काम भी नहीं था.
‘चंद सेकेंड के अटेंशन के लिए…’, ट्रोल्स से निपटने का शमा सिकंदर का अनोखा अंदाज, बोलीं- उन्हें बहुत प्यार से…
जब रिंकू के पास नहीं था कामरिंकू जहां पर्सनल लाइफ में काफी संघर्ष कर रही थीं, वही प्रोफेशनली लाइफ भी कोई उनकी बहुत अच्छी नहीं था. ऐसे वक्त में वह प्रोफेशनली भी स्ट्रगल कर रही थीं. इस मुश्किल वक्त में उनके पास काम भी नहीं था. देखते ही देखते वह पाई पाई को मोहताज हो गई थीं. टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में रिंकू धवन ने खुद अपने इस बुरे दौर का खुलासा किया है. कि सेपरेशन के बाद काफी वक्त तक उनके पास काम नहीं था.
अकाउंट में नहीं थे 10 रुपएअपनी बात आगे रखते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि स्ट्रगल के दिनों में उन्होंने वो वक्त भी देखा जब उनके अकाउंट में 10 रुपये भी नहीं थे. लेकिन जिम्मेदारियां इतनी थी कि कुछ समझ ही नहीं आता था कि क्या करूं, इसके अलावा पेरेंट्स की भी जिम्मेदारी मुझ पर ही थी. खाना बनाने और सामान तक लाने के पैसे की परेशानी होने लगी थी.
बता दें कि रिंकू धवन 17 सालों में एक्टिंग की दुनिया में काम कर रही हैं. इन मुफलिसी के दिनों में उन पर कर्जा भी शुरू होने लगा था. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. इस बात का खुलासा करते हुए रिंकू काफी भावुक हो गई थीं.
Tags: Entertainment news., Tv actresses
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 18:46 IST