मुर्गी फार्म खोलते ही बदल गई युवक की किस्मत, जीने लगा रईसों की लाइफ, असलियत जानते ही दौड़ी आई पुलिस

Last Updated:April 09, 2025, 13:31 IST
प्रतापगढ़ में पुलिस ने मुर्गी फार्म के नाम पर चल रहे नशे के खेल का पर्दाफाश किया. मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने करोड़ों का नशीला पदार्थ बरामद किया.
मुर्गी पालन के नाम पर कर रहा था ड्रग्स का धंधा (इमेज- फाइल फोटो)
बीते कुछ समय से राजस्थान पुलिस नशे के खिलाफ मुहीम में जुटी है. नशीले पदार्थ बेचने वालों पर सख्त कार्यवाई की जा रही है. कई युवा इस नशे की गिरफ्त में आकर अपराध की दुनिया में डूबते जा रहे हैं. ऐसे में उनके बचाव के लिए पुलिस लगातार कई जगहों पर दबिश दे रही है. अब राजस्थान के प्रतापगढ़ में पुलिस ने एक मुर्गी फार्म की आड़ में चल रहे नशे के कारोबार का पर्दाफाश किया हुई. इस गिरोह के बारे में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी.
इस कार्यवाई को रात के अंधेरे में अंजाम दिया गया. पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताय कि रात को गश्त के दौरान ही उन्हें मुखबिर से इसकी सूचना मिली थी. उन्होंने तुरंत नौगांवा में एक खेत में बने मुर्गी फार्म पर छापा मारा. जब पुलिस अंदर गई तो दंग रह गई. वहां मुर्गियों की आड़ में नशे का कारोबार किया जा रहा था. अंदर से पुलिस को इंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से पांच करोड़ का मॉल मिला. इसमें एमडीएमए से लेकर हथियारों का जखीरा भी शामिल है.
दिखावे के लिए था मुर्गी फार्मनौगांवा के रहने वाले कई युवकों ने मिलकर इस फार्म को खोला था. फार्म खोलने में उनकी लाइफस्टाइल बदल गई थी. सभी के पास महंगा फोन, गाड़ियां और ब्रांडेड कपड़े आ गए थे. लोगों को लगा कि ये रईसी फार्म हाउस की वजह से है. लेकिन मुर्गी पालन तो बस दिखावे के लिए किया जा रहा था. असल में ये लोग नशे का कारोबार कर रहे थे. रात के समय में जमा किए स्टॉक की सप्लाई की जाती थी. इसकी भनक पुलिस के लगी, जिसके बाद गिरोह का पर्दाफाश हो गया.
ड्रग्स के साथ हथियारइस फार्म से पुलिस को पांच करोड़ से अधिक का माल बरामद हुआ. ना सिर्फ अंदर ड्रग्स था बल्कि हथियारों की सप्लाई भी की जाती थी. पुलिस को वहां से कई जिन्दा कारतूस भी मिले, इसके अलावा देसी पिस्टल, मैगजीन, कई किलो ड्रग्स भी मिले. कुल मिलाकर बरामद सामान की कीमत पांच करोड़ आंकी गई. पुलिस ने सारा सामान जब्त कर लिया है. साथ ही युवकों को भी अरेस्ट कर लिया है. इस खुलासे के बाद ग्रामीण भी हैरान हैं कि उनकी नाक के नीचे ही ये अवैध काम किया जा रहा था और किसी को इसकी भनक भी नहीं लगी.
First Published :
April 09, 2025, 13:31 IST
homerajasthan
मुर्गी फार्म खोलते ही बदल गई युवक की किस्मत, असलियत जानते ही दौड़ी आई पुलिस