सगाई होते ही होटल बुलाने लगी मंगेतर, एक बार से नहीं भरा मन, बार-बार करने लगी ऐसी डिमांड

Last Updated:February 20, 2025, 16:29 IST
श्रीगंगानगर में एक शख्स को सगाई के बाद युवती से दिनभर फोन पर बात करना महंगा पड़ गया. इधर युवक अपनी शादी के सपने देख रहा था, उधर युवती के इरादे कुछ और ही था. मामला शादी के मंडप तक जाने की जगह थाने पहुंच गया.
प्राइवेट तस्वीरें दिखाकर करने लगी ब्लैकमेल (इमेज- फाइल फोटो)
भारत में शादियों को काफी इम्पोर्टेंस दी जाती है. चूंकि ये एक ऐसा रिश्ता है, जिसे सात जन्मों का माना जाता है. इसी वजह से लोग काफी सोच-समझकर रिश्ता जोड़ते हैं. इसके बाद भी कई बारे इनमें धोखा हो ही जाता है. भले ही आप वर या वधु पक्ष के बारे में कितनी भी छानबीन कर लें, धोखेबाज आपको दगा दे ही जाते हैं. ऐसे ही धोखे का शिकार हुआ श्रीगंगानगर का रहने वाला एक युवक.
सदर पुलिस में एक पिता ने अपने बेटे की मंगेतर पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाया है. मंगेतर पर बीस लाख रुपए के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. युवक का नाम रॉबिन सिंह है जो दौलतपुरा गांव का रहने वाला है. कुछ समय पहले उसकी सगाई हुई थी. इधर लड़का अपनी शादी के सपने सजा रहा था तो उधर युवती खतरनाक प्लान बना रही थी.
बुलाने लगी होटलपीड़ित के पिता गुरजीत सिंह ने पुलिस में मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई है. पीड़ित गुरजीत सिंह ने बताया कि उसके बेटे की सगाई रॉबिन सिंह से हुई थी. सगाई के बाद दोनों फोन पर बातें करने लगे. इसके बाद रॉबिन ने उसके बेटे को होटल में मिलने को बुलाया. जब लड़के के घरवालों को इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत इसपर रोक लगा दी. जिसके बाद लड़की ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
पैसे दो वरना…लड़की की तरफ से धमकियां मिलते देख लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ने की बात कही. इसके बाद पता चला कि लड़की ने होटल के कमरे में दोनों की तस्वीर ली थी. उसी के जरिये वो परिवार को ब्लैकमेल करने लगी. अगर शादी तोड़ी तो तस्वीरें वायरल कर देगी. इसके साथ ही बीस लाख की डिमांड भी की. पीड़ित का कहना है कि लड़की इससे पहले भी एक अन्य लड़के के साथ ऐसा ही कर चुकी है. झूठे केस में फंसाने के नाम पर इसी तरह ब्लैकमेल करती है.
First Published :
February 20, 2025, 16:29 IST
homerajasthan
होटल बुलाने लगी मंगेतर, एक बार से नहीं भरा मन, बार-बार करने लगी ऐसी डिमांड