IND vs BAN: एक गेंद पर 2 रिकॉर्ड, शमी ने किए सबसे तेज 200 शिकार तो कोहली ने रचा कैचों का इतिहास
Last Updated:February 20, 2025, 18:06 IST
IND vs BAN Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-बांग्लादेश मैच मोहम्मद शमी और विराट कोहली के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ. शमी ने सबसे तेज 200 शिकार का इतिहास बनाया तो कोहली सबसे अधिक कैच लेने वाले भारतीय बन गए…और पढ़ें
भारत-बांग्लादेश मैच मोहम्मद शमी और विराट कोहली के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ.
हाइलाइट्स
भारत-बांग्लादेश मैच शमी और कोहली के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ.मोहम्मद शमी वनडे मैचों में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले बॉलर बने.विराट कोहली वनडे मैचों में सबसे अधिक कैच लेने वाले भारतीय बन गए हैं.
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-बांग्लादेश मैच मोहम्मद शमी और विराट कोहली के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ. शमी ने इस मैच के दौरान वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए. उन्होंने सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. इसी मैच में विराट कोहली ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के सबसे अधिक कैच के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
भारत-बांग्लादेश मैच से पहले मोहम्मद शमी के नाम 103 वनडे में 197 विकेट थे. इसी तरह विराट कोहली के नाम 154 कैच दर्ज थे. शमी और विराट दोनों ने ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस मैच को यादगार बनाया. दिलचस्प बात यह है कि दोनों ने एक ही गेंद पर रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज कराया. शमी की इस गेंद पर कोहली ने जैसे ही जाकेर अली को पैवेलियन भेजा, वैसे ही नया रिकॉर्ड बन गया.
मोहम्मद शमी जब अपना आठवां ओवर लेकर आए उससे पहले बांग्लादेश ने 5 विकेट पर 183 रन बना लिए थे. तौहीद हृदॉय और जाकेर अली शतकीय साझेदारी कर चुके थे. शमी ने जाकेर अली को विराट कोहली के हाथों कैच करवाकर इस साझेदारी को तोड़ा यह उनका मैच में तीसरा विकेट और कोहली का दूसरा कैच था. इसके साथ ही शमी के वनडे मैचों में 200 विकेट पूरे हो गए.
मोहम्मद शमी ने वनडे मैचों में 200 विकेट सबसे कम गेंद (5126) फेंक कर लिए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम था. ऑस्ट्रेलिया के स्टार्क ने 5240 गेंदों में 200 विकेट पूरे किए थे. शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 ओवर के अपने स्पेल में 53 रन देकर 5 विकेट झटके. यह वनडे करियर में छठा मौका है, जब शमी ने एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लिए हैं.
कोहली ने की अजहर की बराबरी, पोंटिंग निशाने पर दूसरी ओर, विराट कोहली ने वनडे मैचों में 156 कैच लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर ली है. कोहली ने 298वें वनडे मैच में 156वां कैच लपका. अजहरुद्दीन ने 334 वनडे मैचों में इतने कैच लपके थे. अब दुनिया में सिर्फ दो खिलाड़ी ही ऐसे हैं, जिन्होंने वनडे मैचों में कोहली से अधिक कैच लपके हैं. ये दो खिलाड़ी महेला जयवर्धने और रिकी पोंटिंग हैं. वनडे मैचों में जयवर्धने ने 218 और रिकी पोंटिंग ने 160 कैच लपके हैं.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 20, 2025, 18:06 IST
homecricket
एक गेंद पर 2 रिकॉर्ड, शमी के सबसे तेज 200 शिकार, कोहली ने रचा कैचों का इतिहास