पति के जाते ही सज-संवर जाती थी बीवी, पीछे से आता था मुनीम, बेडरुम में करता था हिसाब-किताब!

Last Updated:February 27, 2025, 10:15 IST
पाली पुलिस ने चंद दिनों पहले खेत से मिली एक लाश का मामला सुलझा लिया है. लाश कमलेश नाम के शख्स का था, जिसकी हत्या खुद उसकी पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर की थी.
पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ पत्नी ने ही कर दी हत्या (इमेज- फाइल फोटो)
पति और पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है. दोनों एक-दूसरे के सुख और दुःख के साथी होते हैं. अगर दोनों में से कोई एक भी रिश्ते की मर्यादा को लांघता है तो अपराध का जन्म होता है. पाली में रहने वाला कमलेश अपनी पत्नी को सारी सुविधाएं देना चाहता था. इसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रहा था. काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहने वाले कमलेश को क्या पता था कि उसकी गैरमौजूदगी उसके रिश्ते को अंदर से खोखला कर देगी.
पति के घर से बाहर रहने पर कमलेश की पत्नी ने उसके मुनीम से संबंध बना लिए. अक्सर कमलेश के घर पर ना होने पर मुनीम आता था. जब इसकी जानकारी कमलेश को हुई तो उसने पत्नी से सवाल किया. बदले में पत्नी ने मुनीम के साथ मिलकर कमलेश की हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने लाश को बोरे में भरकर जमीन में दफनाया और भाग निकले. लेकिन कहते हैं ना कि अपराध ज्यादा दिनों तक छिप नहीं पाता. कमेलश की लाश तक आख़िरकार पुलिस पहुंच ही गई.
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में हत्याराजस्थान के सोजत में नेशनल हाईवे के पास पिछले दिनों पुलिस को एक खेत से लाश मिली थी. एक चरवाहे ने मिट्टी से दिखती अंगुलियां देख पुलिस को जानकारी दी थी. लाश की शिनाख्त सोजत के रहने वाले कमलेश कलाल के तौर पर हुई. सामने आया कि कमलेश की पत्नी सुकियादेवी ने कमलेश के मुनीम अशोक सीरवी के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी. सुकिया का चक्कर मुनीम के साथ चल रहा था. इस बात की जानकारी कमलेश को हो गई थी.
हत्या कर हुए फरारदोनों ने 9 फरवरी को कमलेश की हत्या की. उसके बाद दोनों उसकी स्कूटी से फरार हो गए थे. दोनों के पुणे में होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पुणे से अरेस्ट किया. दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. दोनों ने बताया कि कमलेश की हत्या कर दोनों हमेशा के लिए एक होना चाहते थे. साथ ही कमलेश का बिजनेस भी उनका हो जाता. इस कारण ही हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.
First Published :
February 27, 2025, 10:15 IST
homerajasthan
पति के जाते ही सज जाती थी बीवी, पीछे से आता था मुनीम, बेडरुम में करता था हिसाब