15 अगस्त को जन्म लेने वाला वो पाकिस्तानी कलाकार, जिसके दिल में बसता है हिंदुस्तान, आशा भोसले ने चमकाई थी किस्मत
नई दिल्ली. कभी भारी-भरकम वजन, तो कभी अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन तो कभी अपनी लव लाइफ की वजह से ये पाकिस्तानी कलाकार हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. आज हम यहां बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी की बात कर रहे हैं, जिनका जन्म भले ही पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन उनका दिल हमेशा से हिंदुस्तान के लिए ही धड़कता है. साल 2016 में अदनान सामी ने भारत की नागरिकता प्राप्त की जिसके बाद से वह सपरिवार मुंबई में ही सेटल हैं.
दिलचस्प बात ये है कि इस पाकिस्तानी सिंगर का जन्म भारत के स्वतंत्रता दिवस के दिन हुआ था. अदनान सामी 15 अगस्त 1971 को लंदन में जन्में थे. बचपन से ही उनका म्यूजिक में काफी शौक रहा था. अदनान सामी ने लंदन से ही स्कूल की पढ़ाई पूरी की और भारत में छुट्टियों के दिनों में उन्होंने पंडित शिवकुमार शर्मा से संगीत सीखा.
अदनान जब 10 साल के थे तो उन्हें आशा भोसले और आरडी बर्मन से लंदन में मिलने का मौका मिला था और यहीं से संगीत की दुनिया में करियर बनाने की उनकी इच्छा और भी दृढ़ हो गई. साल 2000 में आशा भोसले ने अदनान को एक गाना कंपोज करने का मौका देकर उनकी किस्मत चमका दी.