Ashish Nehra का मास्टर माइंड, गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराया.

Last Updated:April 10, 2025, 09:46 IST
आशीष नेहरा की कोचिंग में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराया. नेहरा की रणनीति से प्रसिद्ध कृष्णा ने संजू सैमसन का विकेट लिया, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.
आशीष नेहरा के प्लान से आउट संजू सैमसन
हाइलाइट्स
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हरायाहेड कोच आशीष नेहरा के प्लान से मिला संजू का विकेटप्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर संजू सैमसन का हुआ शिकार
नई दिल्ली: आशीष नेहरा जब तेज गेंदबाजी किया करते थे तो इंजरी ने उन्हें लगातार भारतीय टीम से अंदर-बाहर रखा. जिसके चलते वह उतने विकेट नहीं ले पाए, जितना बड़ा उनका टैलेंट था. मगर अब वह जब आईपीएल में गुजरात टाइंटस के हेड कोच हैं तो अपने गेम प्लान और अनोखी स्ट्रेटजी से मैदान के बाहर से ही मैच पलट दे रहे हैं.
दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में 9 अप्रैल की रात मेजबान गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर थी. पहले बैटिंग करके गुजरात ने साई सुदर्शन (82 रन) के अर्धशतक के दम से छह विकेट पर 217 रन बनाए. जवाब में राजस्थान रॉयल्स खराब शुरुआत के बावजूद मैच में बनी हुई थी.
IPL में आधी रात भारी बवाल, क्या बेईमानी से हारी राजस्थान रॉयल्स, रियान पराग के विकेट पर जमकर विवाद
संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर तेजी से रन बनाना शुरू कर चुके थे. 12 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 115/4 था. संजू और हेटमायर की जोड़ी खतरनाक नजर आ रही थी. इसी बीच मैदान के बाहर से मैच पर नजर बनाए हुए हेड कोच आशीष नेहरा ने बड़ी चाल चली. उन्होंने एक्सट्रा प्लेयर जयंत यादव के कान में कुछ कहा, जिसे जयंत यादव ने पानी पिलाने के बहाने जाकर प्रसिद्ध कृष्णा तक पहुंचाया.
RCB vs DC Pitch Report: आज आरसीबी अपने घर में दिल्ली की लेगी खबर, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
इसके कुछ ही देर बाद प्रसिद्ध कृष्णा बॉलिंग करने गए और उन्होंने संजू सैमसन की पारी का अंत कर दिया, जो अटैकिंग बल्लेबाजी कर रहे थे. इसे मैच का टर्निंग पॉइंट कहा जा सकता है. संजू सैमसन ने 28 गेंद में 41 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और दो छक्के मारे. कृष्णा की बात करें तो उन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.
इस तरह राजस्थान रॉयल्स अपने लक्ष्य से 58 रन दूर रह गई. शिमरोन हेटमायर (52 रन) के अर्धशतक के बावजूद टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर सिमट गई. उसके सिर्फ तीन बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके जिसमें हेटमायर के अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 41 रन और रियान पराग ने 26 रन बनाए.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 10, 2025, 09:46 IST
homecricket
कान में बताया प्लान और हो गया संजू का काम तमाम, कोच नेहरा ने बाहर से पलटा मैच