हाड़ौती ट्रेवल मार्ट का डंका बजा संसद में, लोकसभा अध्यक्ष की मौजूदगी में हुआ रोड शो

कोटा : कोटा में आयोजित होने जा रहे हाड़ौती ट्रेवल मा र्ट की गूंज अब राज्य की सीमाओं से निकलकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गई है. देश की सर्वोच्च लोकतांत्रिक संस्था संसद परिसर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की गरिमामयी मौजूदगी में हाड़ौती ट्रेवल मार्ट का भव्य रोड शो आयोजित किया गया. इस रोड शो ने न केवल हाड़ौती अंचल की पर्यटन क्षमता को देश के सामने रखा, बल्कि कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ को एक सशक्त पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा संदेश दिया.
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि संसद में आयोजित यह रोड शो हाड़ौती ट्रेवल मार्ट के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है. इसका मुख्य उद्देश्य देशभर के टूर ऑपरेटर्स, ट्रेवल इंडस्ट्री, होटल व्यवसायियों और निवेशकों को हाड़ौती क्षेत्र की पर्यटन संभावनाओं से जोड़ना है. उन्होंने कहा कि हाड़ौती ट्रेवल मार्ट केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन विकास का मजबूत प्लेटफॉर्म बनेगा.
हाड़ौती पर्यटन की ताकत का रोड शोअशोक माहेश्वरी ने बताया कि रोड शो के दौरान हाड़ौती संभाग की ऐतिहासिक धरोहर, प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक स्थल, वन्यजीव पर्यटन और आधुनिक पर्यटन परियोजनाओं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया. चंबल रिवर फ्रंट, मुकुंदरा टाइगर रिजर्व, बूंदी का ऐतिहासिक किला, झालावाड़ के जलप्रपात, बारां के प्राकृतिक स्थल और कोटा की आधुनिक पर्यटन सुविधाएं आकर्षण का केंद्र रहीं.
ओम बिरला बोले: हाड़ौती में अपार पर्यटन संभावनाइस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि हाड़ौती क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से अपार संभावनाओं से भरा हुआ है, लेकिन लंबे समय तक यह क्षेत्र अपेक्षित पहचान से वंचित रहा. हाड़ौती ट्रेवल मार्ट जैसे आयोजनों से न केवल क्षेत्रीय पर्यटन को नई दिशा मिलेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार और उद्यमिता के नए अवसर भी प्राप्त होंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें पर्यटन को अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तंभ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं.
हाड़ौती ट्रेवल मार्ट को मिला राष्ट्रीय मंचरोड शो के दौरान हाड़ौती ट्रेवल मार्ट की प्रचार सामग्री, ब्रोशर, पोस्टर और विजुअल प्रेजेंटेशन के माध्यम से क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन परियोजनाओं को दर्शाया गया. कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न राज्यों से आए जनप्रतिनिधियों और ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों ने आयोजन में गहरी रुचि दिखाई और हाड़ौती ट्रेवल मार्ट को पर्यटन के क्षेत्र में एक प्रभावी पहल बताया.
हाड़ौती ट्रेवल मार्ट को देशभर का समर्थनहोटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि हाड़ौती ट्रेवल मार्ट के आयोजन को लेकर पूरे हाड़ौती संभाग में उत्साह का माहौल है. बूंदी, बारां और झालावाड़ की इकाइयों से सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भागीदारी की सहमति दी है. इसके साथ ही राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में टूर ऑपरेटर्स और ट्रेवल एजेंसियों ने ट्रेवल मार्ट में शामिल होने की इच्छा जताई है.
पर्यटन हब बनने की ओर बढ़ता कोटाअशोक माहेश्वरी ने कहा कि इस आयोजन से कोटा की पहचान केवल शिक्षा नगरी तक सीमित न रहकर एक प्रमुख पर्यटन और ट्रेवल हब के रूप में भी स्थापित होगी. ट्रेवल मार्ट के माध्यम से हाड़ौती क्षेत्र के होटल उद्योग, ट्रांसपोर्ट, स्थानीय हस्तशिल्प, गाइड सेवाओं और पर्यटन से जुड़े छोटे व्यवसायों को सीधा लाभ मिलेगा.
ट्रेवल मार्ट से हाड़ौती को नई पहचानउन्होंने बताया कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के समन्वय से आयोजन की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आने वाले अतिथियों के ठहरने, भोजन, परिवहन और सुरक्षा की पूरी योजना तैयार कर ली गई है. आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी पूरा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने विश्वास जताया कि संसद में आयोजित यह रोड शो आने वाले समय में हाड़ौती संभाग को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा.



