In the scorching heat, the clouds rained like drops of nectar and gave some relief from the heat

Last Updated:May 01, 2025, 23:52 IST
X
भीषण गर्मी के बीच आसमान से बरसे बादल
हेमंत लालवानी,पाली. भीषण गर्मी और तपती धूप के बीच अचानक आसमान से जब फव्वारे बरस जाए तो वह रेगिस्तान में पानी मिलने जैसी खुशी का एहसास कराते है. ऐसी ही खुशी का एहसास पाली के लोगो ने उस वक्त किया जब अचानक से भीषण गर्मी और दोपहर में 18 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चली हीट वेव के बीच मौसम ने ऐसा पलटा मारा कि अचानक से आसमान में बारिश शुरू हो गई जिसने पाली के लोगो को अमृत की बूंदो ऐसा एहसास कराने का काम किया. हालांकि यह बारिश ज्यादा देर तक नही हुई मगर कुछ मिनटो के लिए ही हुई इस बारिश ने लोगो को राहत जरूर पहुंचाई क्योकि पिछले कई दिनो से गर्मी के चलते जिस तरह से हालात पाली में बने हुए है उससे लोग काफी परेशान थे.
कुछ मिनटो के लिए ही सही मगर पाली वासियों को मिली राहतपाली में शाम को 4.20 बजे अचानक मौसम बदल गया और 2-3 मिनट तक हल्की बारिश हुई. आसमान में बादल छाने और हल्की बरसात होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बता दें कि पाली में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज गर्मी पड़ रही है. दोपहर के समय सड़कें सूनी दिखाई देती हैं.. सुबह 10 बजे बाद ही तेज गर्मी होने लगती है. लेकिन आज शाम करीब 4 बजकर 20 मिनट पर अचानक मौसम बदला गया और हल्की बरसात शुरू हुई. बादल गरजे लेकिन दो-तीन मिनट बाद ही बरसात बंद हो गई. बारिश होने पर लोगों को तेज गर्मी से कुछ राहत मिली है.
बारिश से 42 से 28 डिग्री तक लुडका अचानक तापमानपाली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया. दोपहर के समय 18 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हीट वेव चल रही थी. दोपहर के समय जरूरी काम से निकले लोग गर्मी से बचने के लिए मुंह पर रुमाल और स्काप लगाकर निकलते नजर आए. इस बारिश ने लोगो को गर्मी में राहत प्रदान करने का काम जरूर किया.
homerajasthan
भीषण गर्मी में अमृत की बूंदो की तरह इस कदर बरसे बादलों ने दी गर्मी से थोडी राहत