Ashok Gehlot minister Pratap Singh Khachariyawas advice to RTDC sell beer and make up loss
हाइलाइट्स
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान
मंत्री खाचरियावास ने दी राजस्थान पर्यटन विकास निगम को सलाह
आरटीडीसी चेयरमैन का एक साल का कार्यकाल पूरा होने आयोजित समारोह में दी यह नसीहत
जयपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने आरटीडीसी को नसीहत दी है कि अगर घाटे से उबरना है तो बीयर पिलाएं. खाचरियावास ने कहा कि बीयर (Beer) की एंट्री हुई तो इतने नोट आएंगे कि गिनना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले भी आरटीडीसी में बीयर चलती थी तो भीड़ लगती थी. प्रताप सिंह खाचरियावास राजधानी जयपुर में आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे.
खाचरियावास ने कहा कि जब वे स्टूडेंट थे तब वे RTDC के रेस्टोरेंट बार गौरी में जाते थे. सीजन के हिसाब से होटल की रेट में परिवर्तन करेंगे तो ये सरपट दौड़ेंगे. उन्होंने कहा कि आरटीडीसी के जयपुर स्थित गणगौर होटल का इतना नाम था कि लोग मेहमानों को ठहराने के लिए तरसते थे. खाचरियावास ने कहा उनकी बहन की बारात भी गणगौर में ठहरी थी. वहां सभी व्यवस्थाएं थी. उन्होंने कहा कि बार के बिना होटल नहीं चलेगा. आरटीडीसी का नाम तो पीने और पिलाने के लिए था. आरटीडीसी पहले भी बीयर बेचती थी. उसे वापस लो.
आरटीडीसी के आयोजनों में देसी और विदेशी सैलानी काफी रुचि रखते हैं
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पर्यटन विकास निगम राजस्थान में विभिन्न शहरों में अपने होटल चलाता है. लगभग सभी संभाग मुख्यालयों पर आरटीडीसी के होटल हैं. लेकिन कई होटल घाटे में चल रहे हैं. आरटीडीसी के कई होटलों की हालत खराब है. आरटीडीसी राजस्थान की संस्कृति से जुड़े कई आयोजन करवाती है. आरटीडीसी के इन आयोजनों में देसी और विदेशी सैलानी काफी रुचि रखते हैं. इन आयोजनों की ब्रॉडिंग भी काफी की जाती है.
आपके शहर से (जयपुर)
आरटीडीसी ने जैसलमेर में हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू की है
आरटीडीसी ने हाल ही में जैसलमेर में हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू की है. यह सेवा जैसलमेर के सम के धोरों की हवाई सैर कराने के लिए शुरू की गई है. वहीं आरटीडीसी अब मेवाड़ में भी इस हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने की कवायद कर रही है. राजस्थान पर्यटन विकास निगम रेलवे के साथ मिलकर शाही ट्रेन का भी संचालन करता है. वहीं आरटीडीसी विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोक कलाकारों को भी आगे बढ़ाने के लिए कई तरह के आयोजन करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hotel, Jaipur news, Pratap singh khachariyawas, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 20:29 IST