Corona – प्रदेश को दो दिन में मिली 10 लाख से अधिक वैक्सीन, 14 नए मामले

जयपुर. प्रदेश में शुक्रवार को कोविड—19 के 14 नए मामले मिले और कोई मौत दर्ज नहीं की गई। 24 घंटे के दौरान 29144 नई जांचों पर संक्रमण दर 0.048 प्रतिशत रही। 12 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर 99.045 प्रतिशत है। सवाईमाधोपुर और उदयपुर 4—4 सहित अलवर में 3, भीलवाड़ा, बीकानेर और जयपुर में 1—1 नया मामला मिला है। कुल संक्रमित 953995, कुल मृतक 8954 और एक्टिव केस 155 हैं।
वहीं, प्रदेश के लिए 636150 कोविशील्ड की डोज पहुंची है। एक दिन पहले भी प्रदेश को कोविशील्ड की ही 3 लाख से अधिक डोज मिलने के बाद दो दिन में 10 लाख से अधिक डोज मिल चुकी है। इससे पहले दिन भर में शाम तक के अपडेट आंकड़ों के मुताबिक 3 लाख से अधिक डोज लगाई जा चुकी थी। जिनमें 2.22 लाख से अधिक पहली और 85 हजार से अधिक दूसरी डोज शामिल थी। इसके बाद प्रदेश में अब फिर से वैक्सीनेशन कार्यक्रम के गति पकड़ने की संभावना है।
प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 13477764
कुल पॉजिटिव 953995
रिकवर एवं डिस्चार्ज 944886
कुल मौत 8954