Asia Cup Final: ‘क्या मियां कौन सी बिरयानी दबाए..’ दिग्गज ने सिराज से पूछा जादुई स्पेल का राज, मिला ये जवाब?
हाइलाइट्स
मोहम्मद सिराज ने फाइनल में लिए 6 विकेट.
भारत ने लंका को 10 विकेट से दी शिकस्त.
नई दिल्ली. भारत ने एशिया कप फाइनल (Asia Cup 2023 Final) में श्रीलंका को ऐतिहासिक मात देकर खिताबी जीत दर्ज कर ली है. टूर्नामेंट में इंडियन टीम ने रिकॉर्ड्स की बौछार की, जिसके असली सरताज मोहम्मद सिराज (Mohammed ) साबित हुए. स्टार गेंदबाज ने फाइनल में अपना विकराल रूप दिखाकर रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी की. जिसके बाद हर किसी की जुबां पर मोहम्मद सिराज का नाम आ चुका है. मैन ऑफ द मैच रहे सिराज से पूर्व क्रिकेटर ने ऐसा सवाल कर दिया जिसे देख सिराज मुस्कुरा गए.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन लंका की पारी शुरु होते ही खत्म हो गई. जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में ही टीम इंडिया को सफलता दिलाई. इसके बाद गेंदबाजी करने आए मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर कोलंबो का इतिहास रच दिया. स्टार पेसर का कहर यहीं नहीं थमा बल्कि पंजा खोलने के लिए महज 15 गेंदे खर्च की. सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. इस रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के लिए मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. अवॉर्ड के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सिराज के प्रदर्शन पर फूले नहीं समाए और मजेदार सवाल कर दिया. शास्त्री ने पूछा, ‘क्या मियां, कौन सी बिरयानी दबाए आज?’ जिसके बाद सिराज ने मुस्कुराकर अपने आक्रामक प्रदर्शन का राज बताया.
क्या बोले मोहम्मद सिराज?
स्टार पेसर ने अपने इस प्रदर्शन के बारे में कहा, ‘यहां कोई बिरयानी नहीं. काफी समय से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, पहले किनारों की कमी महसूस हो रही थी. लेकिन आज सब ठीक था. पहले विकेट सीमिंग था लेकिन आज विकेट पर स्विंग थी. मैंने सोचा था कि स्विंग है तो ऊपर बॉलिंग करूंगा. जब तेज गेंदबाजों के बीच अच्छी बॉन्डिंग होती है तो यह टीम के लिए मददगार होती है.’
Asia Cup Final: भारत ने श्रीलंका से लिया 23 साल पुराना बदला, फाइनल में ही मिला था जख्म, 50 पर किया धराशाई
मोहम्मद सिराज ने आज अपने जादुई स्पेल से कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं. वे दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने एक ओवर में 4 विकेट हासिल किए. सिराज की गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने महज 50 रन पर लंका को धराशाई कर दिया. जवाबी कार्यवाही में शुभमन गिल और ईशान किशन ने 10 विकेट से टीम को खिताबी जीत दिला दी.
.
Tags: Asia cup, IND vs SL, Mohammed siraj, Team india
FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 19:52 IST