Sports
Asian games 2023: Men’s table tennis team in quarter finals, women lost to Thailand in pre quarter finals | Asian games 2023: पुरुष टेबल टेनिस टीम क्वार्टर फाइनल में, महिलाएं प्री क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड से हारी

नई दिल्लीPublished: Sep 24, 2023 06:55:44 pm
राष्ट्रमंडल खेलों के पुरुष एकल के स्वर्ण पदक विजेता अचंत शरत कमल ने पहला मैच हारने के बाद जोरदार वापसी करते हुए पांचवां मुकाबला जीता और भारत की जीत पक्की कर दी। शरत के लिए मैच शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह 33 मिनट के मुकाबले में किरिल गेरासिमेंको से 8-11, 11-9, 6-11,8-11 से हार गए।
टेबल टेनिस टीम प्रतियोगिताओं में रविवार को भारत के लिए दिन मिश्रित परिणाम वाला रहा। पुरुषों ने कजाकिस्तान पर जीत के साथ क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। हालांकि, महिलाएं राउंड 16 में थाईलैंड से हार गईं। भारतीय पुरुष टीम ने पहला मैच हारने के बाद वापसी करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में कजाकिस्तान को 3-2 से हराया, जबकि महिला टीम को थाईलैंड के खिलाफ हार मिली।