Crime News Son kills father stepmother over second marriage in pak | Crime News: पिता ने की दूसरी शादी, नई दुल्हन को लेकर आया घर, बेटे ने पिस्टल उठाकर दोनों को मार डाला
जयपुरPublished: Jun 25, 2023 06:21:32 pm
Crime News: हत्यारोपी नहीं चाहता था कि पिता दूसरी शादी करें, पिता नहीं माना तो उसने ये खौफनाक कदम उठाया।
Crime News: दोहरे हत्याकांड के अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।
Crime News: एक बेटे को अपने पिता का दूसरी शादी करना इतना बुरा लगा कि उसने पिता को ही मार डाला। पिता के साथ उसने सौतेली मां पर भी गोलियां बरसाईं। घटना पाकिस्तान के पंजाब की है। पंजाब के शेखपुरा जिले के नारंग मंडी में शनिवार को बेटे ने पिता और सौतेली मां की हत्या कर दी। पाक अखबार दुनिया न्यूज के मुताबिक नारंग मंडी में रहने वाले इकबाल ने कुछ दिन पहले दूसरी शादी की थी। इससे उसका पहली पत्नी से हुआ बेटा गुस्से में था। इस पर घर में एक-बार झगड़ा भी हुआ। शनिवार शाम को फिर इस बात पर उसकी पिता से लड़ाई हुई और उसने पिस्टल से अपने पिता और सौतेली मां पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं।