Rajasthan
Asp divya mittal bribery case: voice samples report acb and fsl court | ASP Divya Mittal Case में आया नया मोड़, वॉयस सेम्पल दिया नहीं और आ गई रिपोर्ट, एसीबी भी परेशान
जयपुरPublished: Jun 26, 2023 07:53:42 pm
एसीबी बोली : दिव्या मित्तल ने कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं दिए वॉयस सेम्पल, मिलान कहां से हो गया, परिवादी ने वॉयस रिकॉडिंग दी, उसकी रिपोर्ट एफएसएल से मिली नहीं, इससे पहले ही एफएसएल ने वॉयस की रिपोर्ट भी गलत तथ्यों के साथ लीक कर दी
जयपुर। दवा कारोबारियों से रिश्वत वसूलने के मामले में एसओजी की एएसपी दिव्या मित्तल के मामले में नया मोड़ आया है। एसीबी ने कहा कि दिव्या मित्तल ने कोर्ट के आदेश के बाद भी वॉयस सेम्पल नहीं दिए। … तो एफएसएल ने परिवादी द्वारा पेश वॉयस सेम्पल का मित्तल के वॉयस सेम्पल से कैसे मिलान कर दिया।