Entertainment
Sushmita Sen web series Taali review streaming on jiocinema | Sushmita Sen की एक्टिंग देख इमोशनल हो जाएंगे आप, आर्या के बाद ‘ताली’ ने मचाया तहलका, पढ़ें रिव्यू

मुंबईPublished: Aug 16, 2023 10:25:59 am
Sushmita Sen Taali Review: सुष्मिता सेन वेब सीरीज ‘ताली’ में ट्रांसजेंडर श्रीगौरी सावंत की भूमिका में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस का इस सीरीज को खूब प्यार मिल रहा है।
सुष्मिता सेन की ताली पर आया सोशल मीडिया फैंस का रिएक्शन
Sushmita Sen Taali Review: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘ताली’ रिलीज हो गई है। सुष्मिता इसमें ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता श्रीगौरी सावंत के किरदार में नजर आ रही हैं। पहली बार सुष्मिता इस तरह के रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म में उनका लुक काफी प्रभाव छोड़ रहा है। फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई है।