Assembly Bypoll Result: Who will win in the by-election results, India or NDA, know where whose honor is at stake | Assembly Bypoll Result: उपचुनाव के नतीजों में कौन मारेगा बाजी INDIA या NDA, जानिए कहां किसकी इज्जत दांव पर

Bypolls Result 2023 Live : पांच सितंबर को छह राज्यों के सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। चुनाव के रिजल्ट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। उपचुनाव के नतीजे को INDIA गठबंधन की अग्निपरीक्षा मानी जा रही है।
Assembly Bypoll Result Live Updates: पांच सितंबर को छह राज्यों के सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। आज झारखंड, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आएंगे। चुनाव आयोग ने कड़ी सुरक्षा के बीच इस काउंटिंग का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 8 बजे से मतों की गणना शुरू हो गई है। मतगणना केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है। मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल के जवानों की भारी तैनाती की गई है। चुनाव के रिजल्ट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। उपचुनाव के नतीजे को INDIA गठबंधन की अग्निपरीक्षा मानी जा रही है।