Assembly Election: नारी शक्ति वंदन के बाद राजस्थान में इस बार चुनाव में ज्यादा महिलाओं को मिलेंगे टिकट

हाइलाइट्स
पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 23 महिलाओं को दी थी टिकट, इस बार ज्यादा को मिलेगी
लोकसभा चुनाव-2019 में बीजेपी की तीन महिलाएं सांसद बनीं, कांग्रेस की चारों प्रत्याशी हारीं
रिपोर्ट – एच. मलिक
जयपुर. बीजेपी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम (Nari Shakti Vandana Bill) लोकसभा और राज्यसभा में ऐतिहासिक रूप से पास ही नहीं कराया, बल्कि उसे चरितार्थ भी करने लगी है. इस अधिनियम के बाद पीएम मोदी (PM Modi) की जयपुर में हुई जनसभा में नारीशक्ति का जलवा दिखा. आधी आबादी के हाथ में न सिर्फ कार्यक्रम की बागडोर रही, बल्कि पीएम मोदी ने भी उन्हें खूब तवज्जो दी. इससे संकेत मिल रहे हैं कि बीजेपी में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election-2023) में महिलाओं की दावेदारी सशक्त होगी.
मरुधरा की सियासी बिसात पर महिलाओं का प्रतिनिधित्व धीरे-धीरे बढ़ रहा है, लेकिन अब भी यह काफी कम है. प्रदेश में हुए पहले चुनाव में सिर्फ दो महिलाएं ही विधायक बन पाईं, जबकि 1985 पहली बार 17 महिलाएं विधानसभा में पहुंची. अभी यहां कुल महिला विधायकों की संख्या 27 है.
पिछले चुनाव में यह रही है महिलाओं की स्थिति
विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जहां तक महिलाओं को मौके मिलने की बात है, तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों में ही अनुपातिक रूप से कम है. बीजेपी पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस से कम महिलाओं को उम्मीदवार बनाया था. इस दौरान कांग्रेस ने 27 तो बीजेपी ने 23 महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा. इससे पहले 2013 में बीजेपी ने 26, कांग्रेस ने 24 महिलाओं को टिकट दी. 2008 में बीजेपी ने 31, कांग्रेस ने 23 महिलाओं को और 2003 में बीजेपी ने 22, कांग्रेस ने 18 महिलाओं को विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया. इससे पहले 1998 में कांग्रेस ने 12 और बीजेपी ने आठ महिलाओं को पार्टी टिकट दिया.
परिवर्तन यात्राओं से गायब राजे अब नजर आईं
महिला शक्ति वंदन अधिनियम भले ही बाद में लागू हो, लेकिन बीजेपी आधी आबादी को आगे लाने की प्रतिबद्धता पर अभी से काम करने लगी है. पीएम मोदी की जयपुर में हुई सभा में नारी को शक्तिस्वरूपा मानते हुए सारी बागडोर उन्हीं को सौंपी. करीब 200 महिलाओं ने सभा का प्रबंधन संभाला, 40 ने आगवानी को और आठ महिलाओं ने अभिनंदन किया. मेयर, सांसद से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राजे सहित राष्ट्रीय संगठन संभाल रही महिलाओं ने पीएम के साथ राजधानी में मंच शेयर किया. खास बात रही ही परिवर्तन यात्राओं से गायब रहीं राजे इनके समापन पर नजर आईं.
आधी आबादी के हाथ रही सभा की सारी बागडोर
पीएम मोदी की सभा के मंच का संचालन राजसमंद सांसद दीया कुमारी और राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर ने किया. परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर जब वे मंच तक पहुंचे तो रथ के आगे 40 नारीशक्ति चल रही थीं. महिला सांसद, विधायक, मेयर और संगठन महिला पदाधिकारी ने मंच पर स्वागत किया. यहां तक कि प्रतीक चिह्न के रूप में भक्तिस्वरूपा महिला मीरा बाई की प्रतिमा भेंट की गई. श्रोताओं को पांडाल में बैठाने की जिम्मेदारी भी महिलाओं ने ही संभाली.
पिछली बार 23 को मिली टिकट, अब ज्यादा की उम्मीद
राजस्थान के पिछले विधानसभा चुनाव 2018 की बात करें तो कुल महिला प्रत्याशी 189 थीं. इनमें से 24 महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. बीजेपी ने 23 महिला प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में उतारा, उनमें से दस ने जीत हासिल की. दूसरी ओर कांग्रेस की 27 प्रत्याशियों में से 12 विजयी रहीं. नारी शक्ति वंदन के बाद इस बार ज्यादा महिलाओं को बीजेपी टिकट देगी. इससे पहले 2013 में 166 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में थीं. उनमें से 28 जीतीं. भाजपा की 22 और कांग्रेस से सिर्फ एक महिला ही जीत पाई थी. अब बात करें पिछले लोकसभा चुनाव की तो बीजेपी ने 3 महिलाओं को टिकट दी और तीनों महिला सांसद बनीं. कांग्रेस ने चार महिलाओं को टिकट दी, लेकिन चारों को ही हार का सामना करना पड़ा.
.
Tags: BJP, Congress, Jaipur news, PM Modi, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 14:13 IST