शादी में दूल्हा-दुल्हन को दिए गिफ्ट्स, फिर जमकर खाया खाना, लौटते समय मेहमानों को मिली ऐसी चीज, खुला रह गया मुंह

दौसाः शादियों का सीजन चल रहा है. शादियों मे बारात में आने वाले लोगों के मान-सम्मान को रखने के लिए अलग-अलग वस्तुएं भेंट कर स्वागत किया जाता है. दौसा में बारातियों की विदाई की ऐसी तस्वीर सामने आई, जो समाज को सकारात्मक मैसेज देने वाली है. दौसा जिले के चौण्डियावास में शादी में आने वाले बारातियों को अलग ही तरीके से स्वागत किया और भेंट भी अलग ही दी गईं, जो चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं दुल्हन को विदा करने से पहले भी भी अनोखा ही अंदाज दिखाई दिया है.
दौसा जिले की निर्झरना तहसील के चौण्ड़ियावास गांव में जगदीश मीणा की बेटी राधा रानी की शादी रामचरण के साथ सम्पन्न हुई. शादी में बारात भी मिर्जापुरा गांव से आई थी, जहां बारातियों के स्वागत के रूप में आगामी 5 तारीख को आने वाले पर्यावरण दिवस को देखते हुए पेड़ दिए गए. जगदीश मीणा खेती का कार्य करते हैं. जगदीश मीणा और उनकी बेटी को पढ़ाया लिखाया. लेकिन उनके द्वारा जो पहल की गई है, वह सराहनीय हैं. सभी लोग इस पहल की चर्चा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि आगे आने वाली 5 जून से पहले उन्होंने जो पेड़ बारातियों को वितरण किए हैं वह बहुत अच्छा कार्य है.
बारात में आने वाले सैकड़ों लोगों को आम के पेड़ विदाई के रूप में दिए गए और आम के पेड़ की कीमत करीब 80 रूपए के लगभग है. हालांकि दुल्हन के परिवार के सदस्यों के द्वारा सरकारी नर्सरी से भी पेड़ लेने की मांग की गई थी. लेकिन अभी गर्मी के मौसम में सरकारी नर्सरी से पेड़ उपलब्ध नहीं हुए तो वह निजी खर्चे पर बाजार से पेड़ खरीद कर ले आए और पेड़ों को विदाई के रूप में बारातियों को दिया और बारातियों को रुपये भी भेंट किए गए.
जब जगदीश अपनी बेटी की विदाई करने की तैयारी कर रहे थे और विदाई के लिए सभी लोग तैयार थे. तभी अपने घर के आंगन में दुल्हन बनी राधा रानी और दूल्हा रामचरण मीणा के हाथों से पेड़ भी लगवाया. परिवार ने कहा कि जब बेटी की याद आएगी तो पेड़ को देखकर उनकी याद पूरी कर लिया करेंगे.
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 10:07 IST