ATM Fraud Or Cheating Cases Hike During Festival Season – Festival के लिए रुपए लेने ATM जा रहे हैं तो ये खबर पहले पढ़ लें… नए तरीके से हो रहा खाता साफ

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जयपुर
त्योंहार के सीजन में रुपयों की जरुरत को लेकर अब लोग एटीएम की तरफ रुख कर रहे हैं लेकिन इस बीच एटीएम के आसपास के एटीएम लपके सक्रिय हो गए हैं। ये मदद या किसी अन्य कारण से लोगों के एटीएम कार्ड गुपचुप बदल देते हैं और बाद में उनका उपयोग कर खाते खाली कर देते हैं। ये अक्सर बुजुर्ग लोगो और युवतियों को शिकार बनाते हैं। ताजा मामला माणक चैक थाना क्षेत्र से सामने आया है।
यहां तीस वर्षीय युवती के साथ एटीएम बदलकर ठगी हुई है। पुलिस ने बताया कि मूलतः एमपी और हाल जयपुर निवासी युवती राशिका जौहरी बाजार में स्थित एयू बैंक के एटीएम से रुपए निकाल रही थी। तभी वहां खड़ा एक युवक मदद के नाम पर बातचीत करने लगा। इस बीच उसने राशिका की रुपए निकालने मे मदद की और देखते ही देखते एटीएम बदल दिया। राशिका को एयू बैंक का ही दूसरा एटीएम थमाकर युवक वहां से चला गया।
बाद में उसने कई बार में राशिका के खाते से करीब नब्बे हजार रुपए निकाल लिए। ये रुपए निकलने का जब मैसेज राशिका के पास आया तब जाकर ठगी का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।