Atmosphere tense in Bharatpur due to the murder of two Muslim youths | हरियाणा में राजस्थान के दो मुस्लिम युवकों की हत्या से भरतपुर में माहौल तनावपूर्ण, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
जयपुरPublished: Feb 17, 2023 11:42:06 am
फिर यह बोलेरो हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू जंगल में जली हुई बरामद हुई। दोनो के जले कंकाल भी वहां से मिलें। दोनो के शव गांव लाए गए हैं तो अब गांव में पंचायत हो रही है। इस पंचायत में आसपास के दर्जनों गावों के लोग शामिल है।
police demo pic
जयपुर
भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना इलाके में स्थित घाटमीका गांव में रहने वाले दो युवकों को जलाकर मारने के मामलें अब भरतपुर में टेंशन बढ़ रही हैं। रेंज आईजी और भरतपुर एसपी ने भरतपुर में डेरा डाल लिया है। वे लोग वहां मौजूद हैं जहां पर पंचायत चल रही है। साथ ही सात से आठ थानों का पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है। दरअसल घाटमीका गांव के दो युवकों के कंकाल एक जली हुई गाड़ी में हरियाणा के भिवानी इलाके में मिले थे। परिजनों ने हरियाणा के कुछ गौरक्षकों पर दोनो को जलाकर मारने का आरोप लगाया हैं। आरोपी बजरंग दल से ताल्लुक रखने वाले बताए जा रहे हैं।