Attempted kidnapping of businessman’s son twice | व्यापारी के बेटे का दो बार अपहरण का प्रयास, पत्थर मार साजिश की नाकाम

जयपुरPublished: Aug 08, 2023 11:12:54 pm
जयपुर. हरमाड़ा थाना इलाके में लगातार दो दिन तक एक व्यापारी के बेटे का अपहरण करने का प्रयास किया गया।
Attempted kidnapping
जयपुर. हरमाड़ा थाना इलाके में लगातार दो दिन एक व्यापारी के बेटे का अपहरण करने का प्रयास किया गया। छठवीं कक्षा में पढऩे वाले 12 वर्षीय सौरभ ने दोनों बार अपनी सूझबूझ से अपहरणकर्ताओं की साजिश को नाकाम कर दिया। मामला दर्ज करवाने आए ताऊ गोपीचंद कुमावत ने बताया कि घर वाले रिश्तेदार की मौत के कारण शहर से बाहर थे। भतीजा सौरभ कुमावत चार अगस्त को स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहा था। तभी दौरान त्रिवेणी नगर में बाइक सवार नकाबपोश दो युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। युवकों ने सौरभ से कहा तुम्हारी मां अस्पताल में है और तुम्हें बुला रही है। तुम हमारे साथ जल्द चलो। सौरभ को कुछ गड़बड़ लगी तो जाने से मना कर वहां से भाग गया। सौरभ ने पूरी घटना परिजनों को बताई मगर किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। सौरभ के पिता दिनेश मुंबई में होटल का व्यवसाय करते हैं।