अटेंशन प्लीज… अब हवाई सफर में नहीं ले पाएंगे इस चीज का मजा, पूछने पर एयर हॉस्टेस भी जोड़ लेंगी हाथ
नई दिल्ली: हवाई सफर में खाने-पीने की पूरी व्यवस्था होती है. बीच-बीच में एयर हॉस्टेस आती हैं और खाने-पीने को पूछती रहती हैं. यात्री भी खूब मजे लेकर विमान के अंदर स्नैक्स का आनंद उठाते हैं. फ्लाइट में नूडल्स वगैरह खाने का आनंद ही अलग है. मगर अब एयर हॉस्टेस से एक खास चीज की डिमांड नहीं कर पाएंगे. जी हां, अब एक एयरलाइन ने हवाई यात्रा के दौरान मिलने वाले खाने में से आपके एक पसंदीदा खाने के आइटम को ही हटा दिया है.
जी हां, कोरियन एयर ने घोषणा की है कि 15 अगस्त से वो लंबी दूरी की उड़ानों में इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को ‘इंस्टेंट नूडल्स’ नहीं परोसेगा. जी हां, अगर आप कोरियन एयर की इकोनॉमी क्लास वाली फ्लाइट में चढ़ते हैं तो एयर हॉस्टेस से आप नूडल्स खाने को नहीं मांग पाएंगे. इसके पीछे की वजह एयर टर्बुलेंस बताई गई है. कोरियन एयरलाइन के मुताबिक, रैमयोन इंस्टेंट नूडल्स सर्व करने पर अक्सर गरमा-गरम पानी की वजह से जलने की घटनाएं होती हैं. इकोनॉमी क्लास में फ्लाइट अटेंडेंट्स यानी एयर हॉस्टेस को एक साथ कई कप नूडल्स गरमा-गरम पानी से भरे हुए लेकर चलने पड़ते हैं और यात्री भी एक-दूसरे के करीब बैठे होते हैं. ऐसे में जलने का खतरा ज़्यादा रहता है.’
केवल इकोनॉमी क्लास के लिए फैसलाएयरलाइन ने बताया कि लंबी दूरी के रूट्स पर फ्लाइट में मिलने वाले खाने में यह बदलाव एयर टर्बुलेंस यानी ‘हवा में बढ़ती अशांति के चलते’ किया गया है. एयरलाइन के अनुसार, 2024 में एयर टर्बुलेंस संख्या 2019 के मुकाबले दोगुनी से भी अधिक हो गई है. कोरियन एयर ने कहा कि यह कदम एक ‘सक्रिय पहल’ का हिस्सा है, जिसका मकसद ‘जलने की दुर्घटनाओं को रोकना’ है.
कंपनी ने क्या दलील दीकंपनी ने अपने बयान में बताया, ‘यात्रियों को अधिक संतुष्टि देने और खाने के विकल्पों में विविधता लाने के लिए लंबी दूरी की उड़ानों में सेल्फ-सर्विस स्नैक बार भी उपलब्ध है. हम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हर रूट पर ग्राहकों की पसंद के हिसाब से खाने का चुनाव करेंगे.’ इन स्नैक्स में सैंडविच, कॉर्न डॉग, पिज्जा और हॉट पॉकेट शामिल हैं. हालांकि, प्रेस्टीज और फर्स्ट-क्लास केबिन में सफर करने वाले यात्रियों को अब भी हवाई जहाज में रैमयोन इंस्टैंट नूडल्स मिलेगा.
कोरियन एयर का फैसलाबता दें कि कोरियन एयर को 2024 के लिए दुनिया की 11वीं सबसे अच्छी एयरलाइन का दर्जा मिला है. यह उन कई विमानन कंपनियों में से एक है, जो एयर टर्बुलेंस से होने वाले खतरों को लेकर सचेत दिख रही है. एयर टर्बुलेंस को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से ऐसा हो रहा है.
Tags: Airline News, Flight service, World news
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 10:19 IST