ऑडी, BMW, मर्सिडीज… 21 करोड़ के डिस्काउंट पर खरीद ली 186 लग्जरी कार, गुजरात के जैनियों की ताकत तो देखिये

जैन समुदाय ने एक बार फिर अपने कारोबारी दिमाग का शानदार प्रदर्शन किया है. जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) के सदस्यों ने मिलकर BMW, ऑडी, मर्सिडीज जैसी 186 लग्जरी कारें खरीदकर 21 करोड़ रुपये की बचत की है. इन महंगी कारों की कीमत 60 लाख से लेकर 1.3 करोड़ रुपये तक रही.
यह अनोखा सौदा JITO की पहल पर हुआ, जिसने देशभर के 15 से ज्यादा लग्जरी कार डीलरों से बातचीत कर अपने सदस्यों के लिए खास छूट हासिल की. संगठन के उपाध्यक्ष हिमांशु शाह ने बताया कि यह ‘अपनी तरह की पहली डील’ थी, जिसमें JITO ने कोई मुनाफा नहीं कमाया.
शाह के मुताबिक, इन कारों में से ज्यादातर गुजरात के जैन समुदाय के लोगों ने खरीदीं. जनवरी से जून के बीच खरीदारों को ये वाहन सौंपे गए. औसतन हर सदस्य को 8 से 17 लाख रुपये तक की बचत हुई, जो कई मामलों में एक और कार खरीदने के बराबर थी.
इस पहल की शुरुआत नितिन जैन नामक एक सदस्य ने की थी. उन्होंने बताया कि कुछ JITO सदस्यों को यह विचार आया कि अगर वे सब मिलकर कार खरीदें तो बड़ी संख्या में ऑर्डर देकर बेहतर डिस्काउंट पर बातचीत की जा सकती है. डीलरों के लिए भी यह फायदेमंद साबित हुआ, क्योंकि इसमें कोई मार्केटिंग कॉस्ट शामिल नहीं थी.
जैसे-जैसे इस योजना की चर्चा फैली, देशभर से JITO सदस्यों ने इसमें रुचि दिखाई. कुछ ही महीनों में 186 कारों का ऑर्डर पूरा हो गया और कुल 21 करोड़ रुपये की छूट सुनिश्चित हुई.
2007 में स्थापित JITO का उद्देश्य देशभर में जैन समुदाय के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. इसके 65,000 से अधिक सदस्य विभिन्न व्यवसायों से जुड़े हुए हैं. संगठन की लाइफटाइम मेंबरशिप 2 लाख से 20 लाख रुपये तक है, जिसके बाद सदस्य इन सामूहिक सौदों का लाभ उठा सकते हैं.
तीन साल पहले JITO ने एक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था- ‘J Point’, जहां सदस्य सामूहिक खरीद-फरोख्त और विशेष ऑफर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसी प्लेटफॉर्म के जरिये पहले भी iPhone से लेकर लग्जरी कारों तक कई सामूहिक डील्स की जा चुकी हैं.
J Point प्लेटफॉर्म के चेयरमैन नितिन जैन ने बताया, ‘पिछले कुछ महीनों में हमारे सदस्यों ने करीब 190 लग्जरी कारें खरीदीं, जिनकी कीमत 50 लाख से 1.5 करोड़ रुपये के बीच थी. इन सामूहिक सौदों से हमें 21.5 करोड़ रुपये की छूट मिली.’