Religion
auspicious time of wednesday 13 sep.2023 | wednesday Shubh Yog and Muhurat- 13 सितंबर 2023, बुधवार के शुभ मुहूर्त और विशेष योग

– ज्योतिष के अनुसार इस बुधवार का अशुभ समय भी ऐसे पहचानें
शुभ मुहूर्त को भारतीय संस्कृति में हर शुभ कार्य से पूर्व उसके लिए देखा जाता है। जिसके बाद शुभ कार्य के लिए मुहूर्त के आधार पर ही तिथि और समय को निकाला जाता है। इसी के चलते आज हम आपको बुधवार, 13 सितंबर के दिन निर्मित हो रहे विभिन शुभ मुहूर्तों के साथ ही अशुभ समय के बारे में भी बता रहे हैं।