जयपुर में फिक्स होगा ऑटो, कैब और मिनी बस का किराया, यात्रियों को मनमर्जी वसूली से मिलेगी निजात

Last Updated:May 09, 2025, 08:39 IST
Jaipur News: राजधानी जयपुर के लोगों को अब ऑटो और बस में किराए को लेकर कंडक्टर से बहस नहीं करनी पड़ेगी. अब परिवहन विभाग द्वारा ऑटो, कैब, मिनी बस सहित अन्य वाहनों का किराया फिक्स होने वाला है. इसको लेकर सार्वजनिक…और पढ़ें
ऑटो में मीटर सिस्टम फिर से लागू होगा
राजधानी जयपुर के लोगों को अब ऑटो और बस में किराए को लेकर कंडक्टर से बहस नहीं करनी पड़ेगी. अब परिवहन विभाग द्वारा ऑटो, कैब, मिनी बस सहित अन्य वाहनों का किराया फिक्स होने वाला है. इसको लेकर सार्वजनिक परिवहन सेवा के वाहनों की किराया सूची तैयार की जा रही है. अभी तक वाहनों का किराया तय नहीं था. इसके कारण ऑटो, बस और मिनी बस चालक मनमर्जी से किराया वसूल रहे थे. लेकिन सूची जारी होने के बाद सार्वजनिक परिवहन सेवा के वाहनों में तय किराया ही वसूला सकेंगे.
ऑटो, कैब, मिनी बस सहित अन्य वाहनों का किराया फिक्स होने से जयपुर शहर के लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी. इसके अलावा फिक्स किराया के अलावा जयपुर के अंदर ऑटो में मीटर सिस्टम को फिर से लागू किया जाएगा. अभी, जयपुर में मीटर सिस्टम से किराए को कोई व्यवस्था नहीं है. ऑटो चालक मनमर्जी के हिसाब से किराया वसूलते हैं. परिवहन विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर में रोजाना निजी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में करीब दो लाख से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं.
कैब सेवा के वाहनों का भी किराया तयपरिवहन विभाग के अनुसार जयपुर में सबसे अधिक यात्री कैब सेवा का उपयोग करते हैं. ऐसे में कैब सेवा के वाहनों का भी किराया तय किया जाएगा. इसमें कार, बाइक और ऑटो शामिल होंगे. आपको बता दें कि कैब कंपनियां रात को किराया बढ़ा देती हैं. ऐसे में यात्रियों को मजबूरी में अधिक किराया देना पड़ता है. लेकिन, फिक्स किराया होने के बाद ऐसा नहीं होगा. परिवहन विभाग के अनुसार वाहन चालकों को नुकसान ना हो ऐसा फिक्स किराया तय किया जाएगा. जयपुर में ऑटो, मिनी बस, कैब सेवा के वाहनों की यूनियन हैं. आरटीओ की ओर से सभी यूनियन पदाधिकारियों से वार्ता की गई है. आज के पेट्रोल, सीएनजी की कीमत के हिसाब से किराया तय किया गया है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
फिक्स होगा ऑटो,कैब,बस का किराया, यात्रियों को मनमर्जी वसूली से मिलेगी निजात