Avoid these things to eat in skin problems | आपको भी स्किन प्रॉब्लम है तो भूलकर भी नहीं खाएं ये चीजें, तुरंत मिलेगा आराम
जयपुरPublished: Jul 05, 2023 04:51:19 pm
आज के समय में लोगों में बॉडी की स्किन पर होने वाली खुजली, जलन, रैशेज जैसी समस्याएं आम हो चुकी हैं। जब ये खुजली एक्जिमा या सोरायसिस का रूप ले लेती हैं तो खास देखभाल की जरूरत होती है।
skin problems reason
आज के समय में लोगों में बॉडी की स्किन पर होने वाली खुजली, जलन, रैशेज जैसी समस्याएं आम हो चुकी हैं। जब ये खुजली एक्जिमा या सोरायसिस का रूप ले लेती हैं तो खास देखभाल की जरूरत होती है। आज के समय में एक्जिमा काफी कॉमन स्किन प्रॉब्लम है। यह बीमारी बच्चों और बड़ों में होती है। जबकि, सोरयसिस की समस्या भी खतरनाक होती है क्योंकि इन समस्याों का स्थाई इलाज काफी मुश्किल है। हालांकि, सही खानपान और देसी नुस्खों की सहायता से इसे कम किया जा सकता है। अगर स्किन पर ये समस्याएं आ जाती हैं तो कई फूड्स ऐस हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं खाना चाहिए।