AC से आ रही हैं पानी की छींटे तो मतलब यहां हो रही है बड़ी गड़बड़ी, लापरवाही की तो होगा मोटा खर्चा!

एयर कंडिशनर का इस्तेमाल लू वाली गर्मी से लेकर पूरे बरसात के मौसम में किया जाता है. बारिश के मौसम में एसी की हवा और भी आरामदायक हो जाती है. इसकी एक अहम वजह ये है कि मानसून के दौरान हवा में नमी की मात्रा काफी ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे कि कूलर और पंखे से चिपचिपाहट महसूस होती है. लेकिन वहीं अगर आप एसी की हवा की बात करें तो ये नमी को सोखने का काम करता है और सूखी हवा फेंकता है, जिससे कि कूलिंग का एहसास बहुत अच्छा होता है.
लेकिन बरसात के दिनों में हम ये कई बार देखते हैं कि एसी यूनिट से पानी की छीटें आ रही हैं. हम में से कई लोग ऐसे हैं जो इस चीज़ पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन आपको जानना चाहिए किन कारण के चलते ऐसा होता है.
ड्रेन पाइप- इवैपोरेटर कॉयल के नीचे एक ड्रेन पैन होता है जो आपके घर से बाहर निकालने से पहले बेकार पानी को इकट्ठा करता है. लेकिन अगर यह पैन टूट गया है या इसमें जंग लग गया है, तो इससे पानी ड्रेन लाइन से नीचे जाने के बजाय आपके घर के अंदर लीक हो सकता है. इसलिए इसकी समय पर सर्विसिंग जरूरी है.
अगर आपका आउट़ोर यूनिट छत पर लगा हुआ है या फिर कनेक्टिंग पाइप का U trap इंस्टॉल नहीं है तो बारिश का पानी उस छेद से कमरे में घुस सकता है जो यूनिट से एसी को कनेक्ट करता है.
ड्रेन पाइप ब्लॉकेज- एसी जिस नमीं को सोखता है उस मॉइसचर को पानी के रूप में ड्रेन पाइप से बाहर फेंकता है. लू के मौसम में एसी के ड्रेन पाइप से पानी कम निकलता है, क्योंकि लू के मौसम में हवा में सूखापन होता है, जिससे कि मॉइसचर इतना इकट्ठा नहीं होता है. वहीं बारिश के मौसन में एसी ड्रेन पाइप से ज्यादा पानी गिरता है क्योंकि हवा में नमी बहुत ज्यादा होती है. इसलिए आपको ये देखना होगा कि ड्रेन पाइप में किसी तरह का कोई कचड़ा न फंसा हो जो कि पानी को बाहर निकलने से ब्लॉक कर रहा हो.
एयर फिल्टर- आपको जानकर हैरानी होगी कि एयर कंडीशनर की लगभग हर समस्या गंदे एयर फिल्टर से शुरू होती है. समय के साथ, आपके AC फिल्टर पर धूल और मलबा जमा हो जाती है, जिससे हवा का सर्कूलेशन कम हो सकता है. इससे इवैपोरेटर कॉयल काफी ठंडा हो जाता है और फिर पिघलने पर पानी का रिसाव होने लगता है.
हो सकता है नुकसानएयर वेंट से पानी टपकने से दीवारों, फर्शों और फर्नीचर को नुकसान हो सकता है और सही समय पर ध्यान न दिया जाए तो जमीन पर फिसलन भी हो सकती है.
Tags: Tech Knowledge, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 11:29 IST