…गजब कर दिया बीवी ने, पहुंच गई जेल में बंद पति की खातिदारी करने, कर डाला ऐसा काम कि पुलिस रह गई हैरान

Last Updated:April 13, 2025, 14:27 IST
Hanumangarh News : हनुमानगढ़ में एक महिला ने जेल में बंद अपने पति को जर्दा और बीड़ी पहुंचाने के लिए बड़ा रिस्क उठा लिया. उसने जेल की दीवार पर से अंदर एक पैकेट फेंका. उस पैकेट में जर्दा, बीड़ी और चूने की ट्यूब स…और पढ़ें
हनुमानगढ़ जिले में पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.
हाइलाइट्स
महिला ने जेल में पति को सामान पहुंचाने की कोशिश की.पैकेट में मोबाइल, बीड़ी, जर्दा और चूने की ट्यूबें थीं.पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया, साथी फरार.
हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ में जेल में बंद अपने पति की खातिरदार करने के लिए उसकी पत्नी ने कानून को भी ठेंगा दिखा दिया. इस महिला ने जिला जेल की दीवार के ऊपर से अंदर एक पैकेट फेंक दिया. उस पैकेट में मोबाइल समेत बीड़ी और जर्दा था. वह यह सामान जेल में बंद अपने पति को पहुंचाने के लिए आई थी. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद जेल प्रहरी की नजर महिला की पर पड़ गई और उसने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. महिला के साथ बाइक पर आया युवक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर ले लिया है.
हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस के अनुसार पकड़ी गई महिला का नाम शंकुतला है. उसका पति हनुमानगढ़ जेल में बंद है. शंकुतला रविवार को अपने पति को जेल में सामान पहुंचाने आई थी. उसने जेल की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए दीवार के ऊपर से एक पैकेट फेंका. लेकिन वहां ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहरी रामधन की उस पर नजर पड़ गई. उसने तत्काल एक्शन लेते हुए महिला को पकड़ लिया.
पैकेट में बीड़ी के 5 बंडल, 11 पैकेट जर्दा और 8 चूने की ट्यूबें थीमहिला वहां विनोद नाम के शख्स के साथ बाइक पर आई थी. धरपकड़ के दौरान विनोद मौके से फरार हो गया. जेल प्रहरी ने जब पैकेट को खोलकर देखा तो उसमें 3 मोबाइल फोन, 3 डाटा केबल, बीड़ी के 5 बंडल, 11 पैकेट जर्दा और 8 चूने की ट्यूबें थी. बाद में जेल प्रहरी ने इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी. इस संबंध में जेल प्रहरी रामधन ने जंक्शन थाने में शकुंतला और फरार युवक विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
हनुमानगढ़ जेल में पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैंजंक्शन थाना के जांच अधिकारी कृष्ण बिश्नोई का कहना है कि फरार युवक की तलाश की जा रही है. महिला की ओर से फेंके गए पैकेट में मोबाइल और नशीला पदार्थ बरामद हुआ है. उनको जब्त कर लिया गया है. महिला जिस बाइक पर आई थी उसे भी बरामद कर लिया गया है. पूरे मामले की गहराई से तहकीकात की जा रही है. हनुमानगढ़ जेल में दीवार के ऊपर से पैकेट फेंकने के कई मामले सामने आ चुके हैं.
Location :
Hanumangarh,Hanumangarh,Rajasthan
First Published :
April 13, 2025, 14:27 IST
homerajasthan
गजब कर दिया बीवी ने, पहुंच गई जेल में बंद पति की खातिदारी करने और फिर…