Ayodhya Ram Mandir Crime In Up Yogi Adityanath Vasudevanand Sarasvati – यूपी में कहां हैं अपराध, मुझे तो नजर नहीं आ रहे-वासुदेवानंद

जयपुर आए शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने सोमवार को जयपुर में कहा कि यूपी में अपराध कहां हैं, मुझे तो नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने लखीमपुर खीरी की घटना पर कहा कि ड्राइवर का क्या दोष था। यूपी सरकार इस पर कार्रवाई कर रही है।

जयपुर।
जयपुर आए शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने सोमवार को जयपुर में कहा कि यूपी में अपराध कहां हैं, मुझे तो नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने लखीमपुर खीरी की घटना पर कहा कि ड्राइवर का क्या दोष था। यूपी सरकार इस पर कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने यूपी चुनाव को लेकर अपनी राय रखी और कहा कि देश में धर्मांतरण को लेकर सख्त कानून बनने के साथ ही लव जिहाद जैसी घटनाओं पर भी अंकुश लगना चाहिए। शंकराचार्य ने विहिप कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में गोहत्या पर कहा कि समाज का दोष है। कानून बना हुआ है, लेकिन लोगों ने गायों व जानवरों को निराश्रित छोड़ दिया है। हम अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं। धर्मातरण पर भी वासुदेवानंद ने कहा कि इस पर सख्त कानून बनाने की आवश्यकता है और केंद्र को सख्त कानून बनाना चाहिए।
किसानों का आंदोलन नहीं…राजनीति है
किसान आंदोलन पर शंकराचार्य ने कहा कि लोग समझ लें कि यह किसानों का आंदोलन नहीं है। किसान के पास खेती करने से फुर्सत कहा हैं। आंदोलन पर चार-छह महीने किसान नहीं बैठ सकता है। यह राजनीति है।
2023 तक पूरा हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण
राम मंदिर निर्माण पर वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि मंदिर का निर्माण 2023 तक पूरा हो जाएगा। मंदिर सैंकड़ों साल चलेगा। इसके निर्माण का चुनाव से कोई संबंध नहीं है।