Ayodhya Ram Mandir: kaar seva Govind Narayan Chauhan in Phagi Jaipur | घर पर थी तीये की बैठक की तैयारियां, जिंदा लौटा तो गूंजे जय श्री राम के नारे
जयपुरPublished: Jan 15, 2024 02:35:36 pm
फागी से वर्ष 1990 में कारसेवा में गोवन्दनारायण चौहान पुत्र रामेश्वर धाभाई अयोध्या पहुंचे थे। उन्होंने कारसेवा के दौरान हुई गोलीबारी के दौरान गम्भीर घायल होने का संस्मरण पत्रिका को बताया कि वे सांगानेर से 37 कारसेवकों का जत्था लेकर ट्रेन से रवाना हुए।
फागी (जयपुर)। फागी से वर्ष 1990 में कारसेवा में गोवन्दनारायण चौहान पुत्र रामेश्वर धाभाई अयोध्या पहुंचे थे। उन्होंने कारसेवा के दौरान हुई गोलीबारी के दौरान गम्भीर घायल होने का संस्मरण पत्रिका को बताया कि वे सांगानेर से 37 कारसेवकों का जत्था लेकर ट्रेन से रवाना हुए। लेकिन रेलवे स्टेशनों कारसेवा में जाने वाले लोगों को उतारने का सिलसिला चल रहा था। ट्रेन से दिल्ली पहुंचने तक उनके साथ मात्र पांच कारसेवक ही रह गए। यहां से जुगत लगाकर ट्रेन से जैसे-जैसे लखनऊ पहुंचे।