Ayurvedic Herbs To Reduce High Uric Acid gout pain in hindi | यूरिक एसिड को जड़ से खत्म कर देती है ये 8 आयुर्वेदिक औषधियां, चुटकियों में गायब हो जाता है जोड़ों का दर्द
जयपुरPublished: Aug 27, 2023 01:12:22 pm
Ayurvedic Herbs To Reduce High Uric Acid : हाई यूरिक अम्ल (High Uric Acid) किसी भी व्यक्ति की स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है और यह गठिया (Gout) जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है। आयुर्वेद में कई जड़ी-बूटियाँ और आयुर्वेदिक उपचार हैं जो ऊचे यूरिक अम्ल को कम करने में मदद कर सकते हैं।
Ayurvedic Herbs To Reduce High Uric Acid
Ayurvedic Herbs To Reduce High Uric Acid : हाई यूरिक अम्ल (High Uric Acid) किसी भी व्यक्ति की स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है और यह गठिया (Gout) जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है। आयुर्वेद में कई जड़ी-बूटियाँ और आयुर्वेदिक उपचार हैं जो ऊचे यूरिक अम्ल (High Uric Acid) को कम करने में मदद कर सकते हैं। आयुर्वेद में त्रिदोषों (वात, पित्त, कफ) को समझकर रोगों का उपचार किया जाता है। आपको बता दें कि जब रक्त में यूरिक एसिड बढ़ता है तो इसे हाइपरयूरिसीमिया कहा जाता है जो गठिया का कारण बनता है, जिसमें जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या देखने को मिलती है।