Rajasthan
जल जीवन मिशन में इन अधिकारियों ने किया घोटाला, नौकरी से धोना पड़ा हाथ

जयपुर की फर्म जीए इंफ्रा व डारा ने जेजेएमपी में जवाई क्लस्टर-4 के तहत 224 गांवों और 123 ढाणियों में लोहे के उच्च क्वालिटी की पाइपलाइन बिछाने का सिंगल टेंडर लेकर दो साल पहले काम शुरू किया था. लेकिन उसमें बड़ा घोटाला सामने आया है.