Baba Barfani’s Darshan will be on July 1, the journey is of 52 days, the first batch will leave from Sikar on June 27

राहुल मनोहर/सीकर. बाबा बर्फानी की अमरनाथ यात्रा इस बार 52 दिन की होगी. यात्रा की शुरुआत 29 जून से होगी और यात्रा 19 अगस्त तक चलेगी. सीकर के श्रद्धालुओं का पहला जत्था 27 जून को रवाना होगा. 18वीं अमरनाथ यात्रा में शामिल श्रद्धालु बालाघाट और पहलगाम मार्ग से यात्रा कर एक जुलाई को बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे.
जिले से इस बार करीब 850 श्रद्धालु अमरनाथ जाएंगे. हालांकि, अभी श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, इससे संख्या बढ़ने की संभावना है. अमरनाथ यात्रा संघ सीकर के सदस्य अशोक कुमार सैनी ने बताया कि यात्रा के लिए तत्काल रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं. इसकी जम्मू व श्रीनगर में सुविधा हैं. हालांकि, इसके लिए दो दिन पहले टोकन लेना होता है.
220 रु. शुल्क देकर करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशनरजिस्ट्रेशन के लिए अपना मेडिकल सर्टिफिकेट, आधार कार्ड व फोटो लेकर ई-मित्र सेंटर पर पहुंचना होगा. सर्टिफिकेट सही है तो ई-मित्र पर 220 रुपए शुल्क जमा कराकर रजिस्ट्रेशन का प्रिंट निकालकर रसीद के रूप में देगा. ई-मित्र रजिस्ट्रेशन के दौरान यात्री की आधार डिटेल पोर्टल पर अपडेट की जाएगी. यात्री को अंगूठा निशानी आधारित ई-केवाईसी प्रमाणित करानी होगी. प्रमाणीकरण पूरा होने के बाद श्राइन बोर्ड का पोर्टल आधार सिस्टम से अपने आप यात्री की डिटेल्स जैसे नाम, उम्र, पिता का नाम, फोटो आदि इंपोर्ट करेगा. यात्रा का रूट, ब्लड ग्रुप, मोबाइल नंबर आदि भी फीड करेगा. यात्री का पोर्टल से यात्रा परमिट बनेगा, जिसमें यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर होगा. इसके अलावा इसमें ऑफलाइन पंजीयन भी करवा सकते हैं.
बालटाल बेस कैंप में ठहरने की होगी व्यवस्था श्री अमरनाथ लंगर सेवा समिति श्रीगंगानगर शाखा सीकर की ओर से अमरनाथ में 32 वां भंडारा लगेगा. जो 29 जून 2024 से बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास में शुरू होगा और रक्षाबंधन के दिन तक चलेगा. इसमें सभी यात्रियों के भोजन, नाश्ता और चाय की व्यवस्था रहती हैं. इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए बालटाल बेस कैंप में रात्रि को ठहरने की व्यवस्था भी की जाती हैं. सीकर शहर से यह भंडारा 16 जून को रवाना किया जाएगा.
Tags: Local18, Rajasthan news, Religion, Sikar news
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 12:51 IST