कोटा में सिंगर विनोद राठौड़ ने बिखेरा संगीत का जादू, बोले- नए आर्टिस्ट के लिए सोशल मीडिया बेस्ट प्लेटफॉर्म

शक्ति सिंह/ कोटा. राजस्थान के कोटा में यूआईटी ऑडिटोरियम में मेगा म्यूजिकल नाइट शो आयोजित हुआ. जहां बॉलीवुड सिंगर विनोद राठौड़ ने देर रात तक अपने सुरों के जलवो का जादू बिखेरा. स्पार्क द सृजन कोटा चैप्टर की ओर से आयोजित हुआ. यह म्यूजिकल नाइट शो जिसमें विश्ववख्यात प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर विनोद राठौड़ ने अपनी प्रस्तुति दी.वहीं अनिल श्रीवास्तव ने किशोर कुमार के गाने गाकर संगीत प्रेमियों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम को संगीतमय माहौल में बना दिया. इस अवसर पर कोटा के नन्हे उभरते कलाकारों ने भी अपने सुरों का जलवा बिखेरा.
बॉलीवुड सिंगर विनोद राठौड़ ने बताया कि मैं सातवीं बार कोटा आया हूं. नए कलाकारों के लिए सोशल मीडिया में सबसे अच्छा प्लेटफार्म है कलाकार को प्रसिद्ध होने में सोशल मीडिया का बहुत बड़ा योगदान रहता है. बाकी कलाकार की मेहनत संगीत हर दिन हर महीने हर साल नया होता है. अगर सुर और ताल में जाओगे तो हर गाना नया होता है.
संगीत देश और दिलों की दूरियां मिटाता है
स्पार्क द सृजन के अध्यक्ष डॉक्टर विजय सरदाना ने बताया कि संगीत देश और दिलों की दूरियां मिटाता है. भारत में कई विदेशी कलाकार ख्याति प्राप्त मौजूद है और विदेशों में भारतीय कलाकार संगीत से अपना लोहा मनवा रहे हैं. कार्यक्रम में लाइफटाइम अवॉर्ड और एक्सीडेंट अवार्ड देने की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी भी देर रात तक मौजूद रहे. म्यूजिकल नाइट शो में कोटा संभागीय आयुक्त प्रेरणा सिंह, कोटा आई.जी प्रसन्नकुमार कुमार खमेसरा, जिला कलेक्टर ओपी बुनकर शामिल रहे.
.
FIRST PUBLISHED : August 07, 2023, 17:53 IST