Rajasthan
Babies of Covid-Infected Moms Have Triple Risk of Breathing Trouble | कोविड से संक्रमित गर्भवती माँओं के बच्चों में सांस लेने में तकलीफ का खतरा तीन गुना ज़्यादा
जयपुरPublished: Jan 26, 2024 11:50:16 am
न्यूयॉर्क: एक नए अध्ययन में पाया गया है कि जिन गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 हो जाता है, उनके स्वस्थ, पूर्णकालिक शिशुओं में सांस लेने में तकलीफ होने का खतरा तीन गुना ज़्यादा होता है, भले ही शिशु खुद संक्रमित न हों. यह शोध ‘नेचर कम्युनिकेशंस’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.
Babies of Covid-Infected Moms Have Triple Risk of Breathing Trouble
न्यूयॉर्क: एक अध्ययन में बताया गया है कि गर्भावस्था के दौरान कोविड-19 से संक्रमित माँओं के स्वस्थ, पूरे समय पैदा हुए बच्चों में सांस लेने में तकलीफ होने का खतरा सामान्य बच्चों की तुलना में तीन गुना अधिक होता है, जबकि ये बच्चे खुद कोविड से संक्रमित नहीं होते हैं। यह शोध ‘नेचर कम्युनिकेशंस’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।