शादी में बकरी और बंदर कौन लेकर आता है! राजस्थान वालों ने नहीं देखी होगी ऐसी बारात, देखने वालों की लगी भीड़

भरतपुर:- डीग जिले में एक दलित परिवार की बेटी की शादी ने पूरे शहर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. डीग के जयंत की बेटी बबीता की बारात शान-शौकत के साथ बड़े अनोखे अंदाज में दिल्ली से आई. इस अनोखी बारात में घोड़े-घोड़ी, ऊंट, बंदर, और बकरी जैसे जानवरों ने भी शिरकत की. इसके साथ ही इस बारात में पुराने जमाने की लग्जरी गाड़ियां, सजी-धजी बग्गियां और देवी-देवताओं की झांकियां भी इस बारात का मुख्य आकर्षण रहीं.
यह अनोखी बारात शहर के मुख्य बाजार से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई हरिजन बस्ती पहुंची. इस दौरान पूरे शहर के लोग इस अनूठी बारात को देखने के लिए उमड़ पड़े. जगह-जगह लोग खड़े होकर बारात का स्वागत कर रहे थे. बारात की भव्यता और आकर्षण के चलते शहर के कई हिस्सों में जाम भी लग गया था. शादी समारोह में दिल्ली निवासी विजय कैंप के साहिल के परिवार ने शिरकत की बारात में साउथ इंडियन बैंड और नफीरी ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया.
एक दर्जन से अधिक DJ और बैंड पार्टीइसके अलावा बारात में एक दर्जन से अधिक डीजे और बैंड पार्टी भी बारात को और भी मनोरंजक बना रही थी. साथ ही रंग-बिरंगी रोशनियों और संगीत की धुनों के बीच यह बारात पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई. रात के समय बारात जब डीग-गोवर्धन मार्ग से गुजरी, तो लंबा जाम लग गया. शहर में महिलाएं और बच्चे इस बारात को देखने के लिए उत्सुक नजर आए.
ये भी पढ़ें:- जयपुर वाले ध्यान दें! 3 दिनों तक बाहर निकलने से पहले रखें सावधानी, वरना घंटों तक घुमते रह जाएंगे सड़क
पुलिस बल भी तैनातइस अनोखी बारात मे देवी-देवताओं की झांकियां बग्गियों में सजावट और पुराने जमाने की गाड़ियों ने बारात को और भी खास बना दिया था. इस भव्य आयोजन में पुलिस बल भी तैनात था, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे. बबीता की शादी और साहिल के साथ उनका यह आयोजन शहर में लंबे समय तक याद रखा जाएगा. ऐसी भव्यता और शानों-शौकत वाली बारात डीग के लोगों ने पहली बार देखी होगी.
Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news, Unique wedding
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 11:19 IST