badi khabar rajasthan assembly Speaker CP Joshi PA manish joshi corona positive personal photographer gaurav covid 19 infected
अलकेश सनाढ्य
राजसमंद. राजस्थान (Rajasthan Corona Cases Today) में एक बार फिर से कोरोना दस्तक दे चुका है. स्कूली बच्चों के बाद अब क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष और नाथद्वारा विधायक डॉक्टर सीपी जोशी के पर्सनल असिस्टेंट मनीष जोशी और फोटोग्राफर गौरव के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राजसमंद जिले में हड़कंप मच गया है. ऐसे में शुक्रवार को नाथद्वारा नगरपालिका के 15 से अधिक पार्षदों ने अपने कोरोना सैंपल दिए हैं जिनकी अब रिपोर्ट का इंतजार है. जानकारी के मुताबिक मनीष जोशी और गौरव की रिपोर्ट गुरुवार रात को पॉजिटिव आई थी जिसके बाद दोनों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.
कहा जा रहा है कि हर पल स्पीकर डॉक्टर सीपी जोशी के साथ साए की तरह रहने वाले मनीष जोशी के पॉजिटिव आने के बावजूद शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष ने उदयपुर में मोहनलाल सुखड़िया यूनिवर्सिटी के विभिन्न लोकार्पण समारोह में शिरकत की जिसमें राज्यपाल समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.
पार्षदों के लिए गए सैंपल
आपको बता दें कि डॉक्टर सीपी जोशी बुधवार रात को जयपुर से उदयपुर पहुंचे थे. उनके साथ में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव की मौजूद थे. एयरपोर्ट पर मनीष जोशी अगवानी करने में मौजूद रहे थे. एयरपोर्ट पर राजसमंद नगर परिषद के चेयरमैन अशोक टांक, नाथद्वारा नगर पालिका के कई पार्षद और राजसमंद कांग्रेस के नेता उपस्थित थे. सभी ने वहां पर ग्रुप फोटो भी खिंचवाए थे. इसके बाद मनीष जोशी की गुरुवार रात को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सुबह नाथद्वारा नगरपालिका के कई पार्षद और अन्य गणमान्य लोगों ने अपने कोरोना सैंपल दिया.
वहीं गुरुवार सुबह राजेंद्र यादव श्रीनाथजी दर्शन करने पहुंचे थे जहां पर उन्होंने और कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने वसुंधरा राजे का स्वागत भी किया था. पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना और सीपी जोशी लेकर राजसमंद जिले के बलौदा में हुए श्रीनाथ पीठ के शिलान्यास समारोह में शिरकत की थी.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में नई कोरोना गाइडलाइंस जारी, स्कूल-कॉलेजों को लेकर बड़ा फैसला
अब उठ रहे सवाल
नाथद्वारा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मनीष जोशी और गौरव के कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट सामने आने के बाद कई नेता और कार्यकर्ता अपने सैंपल देने के लिए नाथद्वारा अस्पताल पहुंचे. इसके बावजूद विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उदयपुर में मोहनलाल सुखड़िया यूनिवर्सिटी के लोकार्पण समारोह में शिरकत की. जबकि मनीष जोशी बुधवार रात को डॉक्टर सीपी जोशी के साथ में मौजूद थे. वहीं क्षेत्र के कुछ नेताओं ने खुद को क्वारंटाइन भी कर लिया है.
आपके शहर से (राजसमन्द)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Corona Active Case, COVID 19 cases in Rajasthan, Rajasthan news