Dr Rajanandini joins BJP | कर्नाटक में कांग्रेस को एक और झटका, दिग्गज नेता कागोडु थिम्मप्पा की बेटी डॉ राजनंदिनी बीजेपी में शामिल
नई दिल्लीPublished: Apr 12, 2023 03:59:24 pm
Dr Rajanandini Joins BJP: कर्नाटक में आज कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दिग्गज नेता कागोडु थिम्मप्पा की बेटी डॉ राजनंदिनी आज बीजेपी में शामिल हो गई हैं।
Dr Rajanandini joins BJP
पिछले कुछ साल में कांग्रेस (Congress) के कई नेता बीजेपी (BJP) में शामिल हुए हैं। अब ऐसा लगता है इस तरह का ट्रेंड बन गया है। आज इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व स्पीकर कागोडु थिम्मप्पा (Kagodu Thimmappa) की बेटी डॉ राजनंदिनी (Dr Rajanandini) ने आज, बुधवार, 12 अप्रैल को बीजेपी का दामन थाम लिया है। डॉ राजनंदिनी कर्नाटक में ही बीजेपी में शामिल हुई है। अगले महीने राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनाव से पहले एक दिग्गज कांग्रेसी नेता की बेटी का बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए किसी झटके से कम नहीं है।