Religion
Badrinath Dham If you are going to visit reschedule your plan doors will be closed from november this date | Badrinath Dham: बदरीनाथ का दर्शन करने जा रहे हैं तो रिशेड्यूल कर लें प्लान, इस तारीख से बंद हो जाएंगे कपाट

भोपालPublished: Oct 24, 2023 08:10:22 pm
22 अप्रैल 2023 से शुरू हुई चार धाम यात्रा संपन्न होने वाली है। यदि आप बदरीनाथ का दर्शन करने जाने की सोच रहे हैं तो एक बार फिर अपना प्लान चेक कर लें, क्योंकि नवंबर में बदरीनाथ के कपाट बंद हो जाएंगे। इसके लिए मंगलवार को मंदिर समिति ने घोषणा कर दी है।
बदरीनाथ मंदिर के कपाट नवंबर में बंद होंगे
इस तारीख से श्रद्धालुओं के लिए बंद होगा दर्शन
ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के अनुसार भगवान बदरीविशाल के कपाट कार्तिक शुक्ल पञ्चमी यानी 18 नवम्बर 2023 को मध्यान्ह 3:33 बजे के बाद बंद हो जाएंगे। इसके बाद भक्त ग्रीष्मकाल में यहां भगवान के दर्शन कर पाएंगे।