BAFTA 2024 Winner List: ‘ओपनहाइमर’ के नाम रहे 7 अवॉर्ड, ‘बार्बी’ के हाथ लगा शून्य, देखें पूरी लिस्ट
मुंबई. British Academy of Film and Television Arts(Bafta) Full List: ‘बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स 2024’ का आयोजन रविवार को लंदन में आयोजित हुआ. ये अवॉर्ड्स शो क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ के नाम रहा. इस फिल्म ने अलग-अलग कैटेगरी में 7 अवॉर्ड अपने नाम किए. इतने सारे अवॉर्ड्स जीतने वाली इस फिल्म के लिए कहा जा रहा है कि इसके लिए ‘ऑस्कर 2024’ में जीत के रास्ते खुल गए हैं. इस साल ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी 2024 में होगी. वहीं, ग्रेटा गेरविग की ‘बार्बी’ को बाफ्टा में निराशा हाथ लगी, जबकि ‘पुअर थिंग्स’ ने 5 अवॉर्ड्स जीते हैं.
यहां हम आपको विनर्स की पूरी लिस्ट बता रहे हैं.
बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर
बेस्ट एक्ट्रेस- ‘पुअर थिंग्स’ के लिए एम्मा स्टोन
बेस्ट एक्टर- ‘ओपेनहाइमर’ के लिए सिलियन मर्फी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- ‘द होल्डओवर्स’ के लिए डेविन जॉय रैंडोल्फ
बेस्टर सपोर्टिंग एक्टर – ‘ओपेनहाइमर’ के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर
ई राइजिंग स्टार अवार्ड- मिया मैककेना ब्रूस
बेस्टर डायरेक्टर – ‘ओपेनहाइमर’ के लिए क्रिस्टोफर नोलन
बेस्ट मेकअप और हेयर स्टाइलिस्ट – ‘पुअर थिंग्स’ के लिए नादिया स्टेसी, मार्क कूलियर और जोश वेस्टन
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन – ‘पुअर थिंग्स’ के लिए होली वाडिंगटन
आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म – ‘द ज़ोन ऑफ़ इंटरेस्ट’ के लिए जोनाथन ग्लेज़र और जेम्स विल्सन
ब्रिटिश शॉर्ट एनिमेशन – ‘क्रैब डे’ के लिए रॉस स्ट्रिंगर, बार्टोज़ स्टैनिस्लावेक, एलेक्जेंड्रा सिकुलक
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन – ‘पुअर थिंग्स’ के लिए शोना हीथ, जेम्स प्राइस, ज़ुस्ज़सा मिहालेक
बेस्ट साउंड – ‘द ज़ोन ऑफ़ इंटरेस्ट’ के लिए जॉनी बर्न, टार्न विलर्स
बेस्ट ऑरिजनल स्कोर – ‘ओपेनहाइमर’ के लिए लुडविग गोरान्सन
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री – ’20 डेज़ इन मारियुपोल’ के लिए मस्टीस्लाव चेर्नोव, रैनी एरोनसन रथ, मिशेल मिज़नर
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले – ‘अमेरिकन फिक्शन’ के लिए कॉर्ड जेफरसन
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – ‘ओपेनहाइमर’ के लिए होयटे वान होयटेमा
बेस्ट एडिंटिंग – ‘ओपेनहाइमर’ के लिए जेनिफर लेम
बेस्ट कास्टिंग – ‘द होल्डओवर्स’ के लिए सुसान शॉपमेकर
फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज – ‘द ज़ोन ऑफ़ इंटरेस्ट’ के लिए जोनाथन ग्लेज़र और जेम्स विल्सन
एक ब्रिटिश लेखक, निर्देशक या निर्माता का बेस्ट डेब्यू – ‘अर्थ मामा’ के लिए सवाना लीफ, शर्ली ओ’कॉनर और मेडब रिओर्डन
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म – ‘द बॉय एंड द हेरॉन’ के लिए हयाओ मियाज़ाकी और तोशियो सुज़ुकी
बेस्ट स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स – ‘पुअर थिंग्स’ के लिए साइमन ह्यूजेस
ऑरिजनल स्क्रीप्ले – ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’ के लिए जस्टिन ट्राइट और आर्थर हरारी
इनके अलावा ‘किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून’ को 9 नॉमिनेशन मिले थे लेकिन वह एक भी अवॉर्ड नहीं जीत पाए. ब्रैडली कूपर के नेटफ्लिक्स शो ‘मेस्ट्रो’ के साथ भी ऐसा हुआ जिसे 7 नॉमिनेशन मिले थे.
.
Tags: Entertainment news., Hollywood, Hollywood movies, Hollywood stars, London
FIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 08:59 IST