Bagidora Assembly By-election Result: बागीदौरा सीट पर फंसा हुआ है बड़ा पेंच, रोचक है मुकाबला

बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य बांसवाड़ा जिले की बागीदौर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुआ है. बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव का परिणाम भी लोकसभा चुनाव परिणामों के साथ आज आएगा. विधानसभा उपचुनाव की आज मतगणना होगी. इस विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शहर के गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में होगी. इसके लिए 15 टेबलें लगाई गई हैं. मतगणना 31 राउंड में पूरी होगी.
दरअसल बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव यहां के विधायक रहे महेन्द्रजीत सिंह मालवीय के इस्तीफे के कारण हो हुए हैं. मालवीय पांच माह पहले हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में बागीदौरा से कांग्रेस की टिकट पर विधायक बने थे. लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने उनको बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बना दिया. उसके बाद मालवीय ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इसकी वजह से यह सीट खाली हो गई थी.
मालवीय ने विधानसभा चुनाव में 101742 वोट प्राप्त किए थे. उन्होंने 41355 मतों से बागीदौरा सीट जीती थी. मालवीय इस इलाके के बड़े आदिवासी नेता माने जाते हैं. वे कांग्रेस की गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. उनकी पत्नी रेशम मालवीय जिला प्रमुख हैं. बागीदौरा कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. यहां बीजेपी आज तक नहीं जीत पाई है. इस बार बीजेपी को इस सीट को जीतने की उम्मीद है. मालवीय के बीजेपी में आ जाने से वह यहां मजबूत हुई है.
कांग्रेस ने ऐनवक्त पर किया गठबंधन
बीजेपी ने यहां से सुभाष तंबोलिया को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं आदिवासी इलाके में तेजी से उभर रही भारत आदिवासी पार्टी ने यहां जय कृष्ण पटेल को मैदान में उतार रखा है. पहले यहां कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी में गठबंधन नहीं हो पाया था. लिहाजा कांग्रेस ने भी यहां अपने प्रत्याशी कपूर सिंह को मैदान में उतार दिया था. नामांकन फाइल होने के बाद कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी में गठबंधन हो गया.
यह पेंच फंसने से मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है
इस पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी से नामांकन वापस लेने का वादा किया था. लेकिन जिस दिन नामांकन वापसी की अंतिम तिथि थी उस दिन कांग्रेस प्रत्याशी भूमिगत हो गया. इसलिए मैदान में तीनों प्रत्याशी रह गए. यह वह सीट है जहां कांग्रेस का प्रत्याशी मैदान में होते हुए भी उसने अपने सहयोगी भारत आदिवासी पार्टी के लिए वोट मांगे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी के भी मैदान में होने से यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 269258 मतदाता हैं. इनमें 207499 मतदाताओं ने अपना मतदान किया है. कांग्रेस प्रत्याशी कपूर सिंह के मैदान में रहने से भारत आदिवासी पार्टी को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है और भाजपा को इसका फायदा मिलने की संभावना है.
Tags: Bjp rajasthan, By election
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 10:27 IST