Rajasthan
17 जून को है बकरीद का त्योहार, सज चुके हैं बाजार, इन नस्ल के बकरे की डिमांड

Eid-Ul-Azha 2024: बकरा व्यापारी अब्दुल गफ्फार ने बताया कि 17 जून को ईद-उल-अजहा (बकरीद ) का त्योहार मनाया जाएगा. जिसे देखते हुए कोटा की बकरा मंडी में बाजार सज गए हैं. बाजार में बकरों की डिमांड बढ़ने लगी है.