बाहर से दिख रही थी टूटी-फूटी झोपड़ी, समझा गरीब का घर, अंदर घुसते ही खुला रह गया मुंह

Last Updated:March 13, 2025, 14:54 IST
सोशल मीडिया पर एक अनोखे झोपड़े का वीडियो शेयर किया गया. इस झोपड़े को बाहर से देखने के बाद किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि इसके अंदर क्या राज छुपा निकलेगा.
गांव का ऐसा झोपड़ा देख हैरान रह गए लोग (इमेज- सोशल मीडिया)
इन दिनों लोगों की क्रिएटिविटी चरम पर है. पहले सुना करते थे कि जो जैसा दिखता है, वैसा होता नहीं है. लेकिन अब तो इसके कई उदाहरण सामने आने लगे हैं. लोग अक्सर आंखों से देखी चीज पर भी यकीन नहीं कर पाते हैं. इसकी वजह है मिलने वाला धोखा. भारत के एक ग्रामीण इलाके में ऐसा ही धोखा लोगों को दिया गया. इस गांव में शख्स ने अपना झोपड़ा कुछ इस तरह बनवाया कि सभी हैरान रह गए.
अक्सर गांवों में इन दिनों चोरी की खबरें सामने आने लगी है. लोग गांव के वैसे लोगों को अपना निशाना बनाने लगे हैं, जिनके पक्के मकान होते हैं. गांव के रईस लोगों में शामिल इनके घरों में चोर आसानी से घुसकर चोरी कर लेते हैं. ऐसे में एक किसान ने चोरों को चकमा देने के लिए झोपड़ा बनाया, जिसे बाहर से देखने के बाद कोई भी अंदर चोरी की नियत से नहीं आएगा. हालांकि, एक बार अंदर आ गया तो सारा माल लेकर भाग जाएगा.
अंदर दिखा ऐसा नजाराइस झोपड़े को बाहर से देखकर कोई उम्मीद नहीं कर सकता था कि इसके अंदर क्या राज छिपा है. बाहर से किसी गरीब के झोपड़े सा दिखने वाला ये छोटा सा घर अंदर से किसी आलीशान महल की तरह था. अंदर इंसान की सुख-सुविधा की सारी चीज नजर आई. इसमें एक बड़े से लिविंग रूम के अलावा एक मॉड्यूलर किचन, बेहद शानदार वाशरूम भी शामिल है. झोपड़े के अंदर वॉशिंग मशीन और एसी भी लगा नजर आया.