Balcony Gardening Tips, Red Gold Plant Price, Saffron Growing at Home, Lal Sona Plant Balcony, Home Gardening Ideas, Balcony Organic Gardening,

Last Updated:November 15, 2025, 12:49 IST
Balcony Gardening Tips: घर की बालकनी में ‘लाल सोना’ यानी केसर उगाना आजकल काफी ट्रेंड में है. इसकी बाजार में कीमत हजारों रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच जाती है. थोड़ी सी देखभाल, सही मिट्टी और मध्यम धूप के साथ केसर की खेती घर पर आसानी से की जा सकती है. गार्डनिंग प्रेमियों के लिए यह लाभदायक और आकर्षक विकल्प माना जाता है.
लाल चंदन दुनिया की सबसे महंगी लकड़ियों में से एक है. इसकी लकड़ी की कीमत लगभग 50,000 से 70,000 रुपये प्रति किलो है. इसकी खास लाल रंग की लकड़ी और औषधीय गुणों के कारण इसकी बहुत मांग है. अच्छी बात यह है कि विशेषज्ञों का कहना है कि आप इसे आसानी से अपने घर के गमले में भी उगा सकते हैं.

गमला और मिट्टी कैसी होनी चाहिए: विशेषज्ञ डॉ. अनु धवन के अनुसार, पौधे को फलने-फूलने के लिए भुरभुरी मिट्टी चाहिए. शुरुआत में 12-14 इंच का गहरा और चौड़ा गमला लें. हर 2-3 साल में पौधे को बड़े गमले में बदल दें ताकि इसकी जड़ों को फैलने की जगह मिल सके. गमले के तले में जल निकासी के लिए छेद जरूर होने चाहिए. मिट्टी बनाने के लिए 50% बगीचे की मिट्टी, 25% रेत और 25% कम्पोस्ट या गोबर की खाद मिलाएं.

पौधा कैसे लगाएं: आप बीज से या नर्सरी से छोटा पौधा खरीद कर लगा सकते हैं. बीज से उगाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि ये सख्त होते हैं. उन्हें 24 घंटे पानी में भिगोकर रखना पड़ता है और अंकुर आने में 1 से 3 महीने लग सकते हैं. आसान तरीका है कि नर्सरी से 1-2 साल का स्वस्थ पौधा खरीद लें. इसे गमले के बीचों-बीच लगाएं और मिट्टी को अच्छे से दबा दें.

पानी और धूप: मिट्टी में हल्की नमी बनाए रखें, खासकर गर्मियों में. सर्दियों में पानी कम दें. जब मिट्टी की ऊपरी सतह सूखी दिखे, तभी पानी दें. गमले में पानी जमा न होने दें, नहीं तो जड़ें सड़ सकती हैं. पौधे को रोजाना 6-8 घंटे की धूप जरूर मिलनी चाहिए. ज्यादा ठंड से बचाएं.

खाद और देखभाल: जैविक खाद का ही इस्तेमाल करें. साल में दो बार खाद देना काफी है। लाल चंदन के साथ गमले में तुलसी, सहजन या नींबू का पौधा भी लगाएं. ये मेजबान पौधे लाल चंदन की जड़ों को पोषण देते हैं. पौधे की ऊंचाई और आकार को नियंत्रित रखने के लिए समय-समय पर अतिरिक्त टहनियों की कटाई-छंटाई करते रहें.

बीमारियों और कीटों से बचाव लाल चंदन का पौधा मजबूत होता है, लेकिन कभी-कभी फंगस या कीड़े लग सकते हैं. पत्तियों पर चिपचिपापन या काले धब्बे दिखें तो नीम के तेल का स्प्रे करें. फंगस से बचने का सबसे आसान तरीका है कि पौधे में जरूरत से ज्यादा पानी न दें.
First Published :
November 15, 2025, 12:49 IST
homeagriculture
Gardening Tips: महंगा लेकिन बेहद खास! लाल सोना बालकनी में उगाएं, जानें ट्रिक



