Rajasthan
Baliwal clashed with RLP in Shahpura, triangular conflict took place | शाहपुरा से उपेन और मनीष यादव आमने सामने, बलिवाल ने भी आरएलपी से ठोकी ताल, हुआ त्रिकोणिय संघर्ष
जयपुरPublished: Nov 06, 2023 10:37:21 pm
राजस्थान की राजनीति में चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है।
शाहपुरा से उपेन और मनीष यादव के आमने सामने, बलिवाल ने भी आरएलपी से ठोकी ताल, हुआ त्रिकोणिय संघर्ष
जयपुर। राजस्थान की राजनीति में चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। आज नामांकन का आखिरी दिन रहा। अब कई सीटों पर त्रिकोणीय समीकरण बनते नजर आ रहे हैं। कई बागियों ने बड़ी पार्टियों वालों की नींद उड़ा रखी है। ऐसा ही एक त्रिकोणीय और रोचक मुकाबला अब शाहपुरा विधानसभा की सीट पर देखने को मिल रहा है। जहां भाजपा ने बेरोजगारों के लिए आवाज उठाने वाले उपेन यादव पर दांव खेला है तो एक बार फिर कांग्रेस ने युवा नेता मनीष यादव को मैदान में उतारा है।