Entertainment
gadar 2 sunny deol Bungalow will not auctioned bank of baroda changed | सनी देओल का बंगाल नहीं होगा नीलाम, ऐसा क्या हुआ जो बैंक को 24 घंटे में बदलना पड़ा अपना फैसला?
मुंबईPublished: Aug 21, 2023 10:01:48 am
Sunny Deol Bungalow Auction: सनी देओल ने बैंक से कर्ज लिया था और गारेंटर सनी देओल के पिता धर्मेंद्र थे।
सनी देओल का बंगला नीलाम नहीं होगा
Gadar 2: बॉलीवुड एक्टर और भाजपा सांसद सनी देओल का जुहू वाला बंगला नीलाम नहीं होगा। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 56 करोड़ रुपए वसूलने के लिए सनी देओल के विला को नीलाम करने का नोटिस जारी किया था जिसे एक दिन बाद ही तकनीकी गड़बड़ियों का हवाला देकर वापस से लिया गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोमवार को अखबार में भूल सुधार छपवाकर कहा है कि एक्टर के जुहू बंगले को नीलाम करने के लिए जारी किया गया ई-ऑक्शन का नोटिस तकनीकी कारणों से वापस ले लिया गया है। इससे पहले 20 अगस्त को बैंक ने अखबार में ई-ऑक्शन का नोटिस जारी करके कहा था कि 25 सितंबर को यह नीलामी की जाएगी।