Bank Closed Today Know Bank Holiday This Week In Your City Update | Bank Holidays: इन राज्यों में बैंक बंद, जानिए 5 दिनों तक कहां है अवकाश

नई दिल्लीPublished: Nov 13, 2023 09:03:25 pm
Bank Holidays: दीपावली और गोवर्धन पूजा का त्यौहार बीत गया है लेकिन भाई दूज अभी बाकी है। पिछले दो बैंक पूरी तरह से बंद रहे। 13 नवंबर को भी कई राज्यों में बैंक बंद रहे।
Bank Holidays
Bank Holidays: दीपावली और गोवर्धन पूजा का त्यौहार बीत गया है लेकिन भाई दूज अभी बाकी है। पिछले दो बैंक पूरी तरह से बंद रहे। 13 नवंबर को भी कई राज्यों में बैंक बंद रहे। देश के कुछ राज्य ऐसे हैं जहां आने वाले दिनों में बैंकों में छुटटी का यह दौर जारी रहेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अवकाश कैलेंडर के मुताबिक देश के बैंक कुल मिलाकर 15 दिन नवंबर में बंद रहेंगे। राज्यों के आधार पर बैंकों की छुट्टियों की सूची में भी बदलाव भी किया गया है। पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में बैंक लगातार 5 दिन के लिए 11 से 15 नवंबर तक बंद हैं। ऐसे में लोगों को ये जान लेना चाहिए कि उनके शहर में बैंक अभी कितने दिन और कब-कब बंद हैं।