Rajasthan

Bankali Dam gates will open on October 24, 5382 hectares of land will get water

सोनाली भाटी/जालौर. आहोर विधानसभा क्षेत्र के किसानों के लिए 24 अक्टूबर एक महत्वपूर्ण दिन साबित होगा, जब बांकली बांध के गेट खोले जाएंगे, जिससे 5382 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई संभव हो सकेगी. आहोर एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में इस फैसले पर सहमति बनी, जिसमें जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता सहित कई अधिकारी और किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे.

बैठक में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि बांध का वर्तमान गेज 20.80 फीट है, जो 1192.87 मिलियन घन फीट पानी संग्रहित किए हुए है. यह पानी किसानों के लिए जीवनदायिनी साबित होने वाला है, क्योंकि इससे बांकली, तोड़मी, रेवड़ा, घाना, बिजली, भोरड़ा, रामा, बाला और सिराना जैसे गांवों की 5382 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी. इस सिंचाई से खरीफ की फसल के बाद रबी की फसल के लिए आवश्यक जल उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे किसानों को दोहरी फसल उगाने का अवसर मिलेगा.

आय में भी होगी वृद्धिजल उपभोक्ता संगठनों और किसानों के बीच इस बैठक में यह सहमति बनी कि पानी छोड़ने का निर्णय 24 अक्टूबर को लिया जाए, ताकि क्षेत्र के किसान इसकी तैयारी कर सकें. बांध से छोड़े जाने वाले पानी से न केवल खेतों में सिंचाई होगी, बल्कि बांध के पेटे की जमीन भी खाली होगी, जिससे सेवज खेती का लाभ भी किसानों को प्राप्त होगा. पेटा काश्त के तहत किसान विशेष रूप से टमाटर, मिर्च और अन्य सब्जियों की खेती कर सकेंगे, जो उनकी आय में वृद्धि करेगी. बांध के गेट खुलने से पानी वितरण की प्रक्रिया की निगरानी के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारी पूरी तत्परता से काम करेंगे, ताकि पानी का सही और समान वितरण हो सके और किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. यह कदम आहोर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट से निपटने और कृषि उत्पादकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

Tags: Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 17:14 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj