बाराती DJ की धुन पर झूम रहे थे, अचानक दूल्हे की कार ने रौंदा डाला लोगों को, एक छोटी सी चूक ने मचा दिया बवाल

Last Updated:April 14, 2025, 11:36 IST
Alwar News : अलवर जिले में एक शादी समारोह में बड़ा हादसा हो गया. यहां दूल्हे की कार ने करीब एक दर्जन लोगों को कुचल डाला. यह सब दूल्हे की कार के ड्राइवर की एक छोटी सी गलती हुआ. जानें क्या गलती कर थी कार ड्राइवर …और पढ़ें
लोगों को रौंदने के बाद कार एक दीवार से टकराकर थम गई.
हाइलाइट्स
दूल्हे की कार ने बारातियों को कुचला, दर्जनभर घायलकार चालक की लापरवाही से हुआ हादसा, चाबी छोड़ डीजे पर नाचने गयाघायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, पुलिस मौके पर पहुंची
नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर जिले के जाडला गांव में शादी समारोह के दौरान दूल्हे की बेकाबू हुई कार ने करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को कुचल डाला. यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब हिसार से आई बारात लड़की के घर पहुंचने ही वाली थी. दूल्हे की कार डीजे के पीछे चल रही थी. उसका ड्राइवर कार की चाबी उसके अंदर ही छोड़कर डीजे पर नाचने चला गया. इसी दौरान किसी व्यक्ति ने कार स्टार्ट कर दी और वह तेजी से भीड़ में घुस गई.
पुलिस के अनुसार यह हादसा बहतू कला थाना इलाके के जाडला गांव में रविवार शाम को हुआ. वहां शादी समारोह चल रहा था. बारात दुल्हन के घर जा रही थी. दूल्हा घोड़ी पर बैठा था. उसकी कार बारात के पीछे चल रही थी. बारात में बज रहे डीजे को देखकर कार चालक मस्ती में आ गया और उससे रहा नहीं गया. लिहाजा वह कार की चाबी उसी में छोड़कर डीजे पर नाचने के लिए चला गया. उस समय कार गियर में खड़ी थी और उसका शीशा खुला था. उसी दौरान किसी ने कार में लगी चाबी को घुमा दिया और वह स्टार्ट हो गई. स्टार्ट होते ही कार चल पड़ी.
कइयों को गंभीर चोटें लगी हैंउस समय वहां बारातियों समेत कई ग्रामीण भी मौजूद थे. कार ने एक के बाद एक कई छोटे बच्चों, महिलाओं, पुरुषों को कुचल डाला. यहां तक थोड़ी दूर पर मौजूद मवेशियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इससे वहां अफरातफरी मच गई. हादसे में लिली, कश्मीरा, उर्मिला, नरेश, लोकेश, राजेश और पूनी सहित दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें लोकेश की कमर में और बुजुर्ग पूनी के सिर में गहरी चोट लगी है. 26 साल के राजेश के सिर, हाथ, पैर और कमर में गंभीर चोट लगी है.
कार दीवार से टकराकर थम गईबाद में कार एक खड्डे में गिरकर आगे स्थित दीवार से टकराकर थम गई. लेकिन तब तक वह कई लोगों को कुचल चुकी थी. घायलों को तत्काल कठूमर और लक्ष्मणगढ़ अस्पताल ले जाया गया. वहां से गंभीर हालत वालों को अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया. ग्रामीण सोनू ने बताया कि हादसे के वक्त सभी लोग सड़क से दूर खड़े थे. लेकिन कार चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना के बाद ग्रामीण सहम गए. सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
April 14, 2025, 11:36 IST
homerajasthan
बाराती DJ की धुन पर झूम रहे थे, अचानक दूल्हे की कार ने रौंदा डाला लोगों को