Barbie box trend: घिबली के बाद ट्रेंड में आया बार्बी अवतार, इंटरनेट पर हो रहा Viral – Barbie box trend goes viral know How to make your own AI doll avatars using ChatGPT – Hindi news, tech news

Last Updated:April 12, 2025, 16:48 IST
Barbie box trend goes viral: बार्बी बॉक्स का ट्रेंड सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. यूजर्स अपनी फोटो को AI-जनरेटेड एक्शन फिगर या पर्सनल खिलौनों के बक्से में बंद गुड़िया में बदल सकते हैं. जानिये आप अपना अपता…और पढ़ें
घिबली के बाद चैटजीपीटी बार्बी बॉक्स लेकर आया है.
हाइलाइट्स
बार्बी बॉक्स ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.यूजर्स AI से अपनी फोटो को बार्बी डॉल में बदल सकते हैं.ChatGPT ऐप से फोटो अपलोड कर AI डॉल अवतार बनाएं.
ChatGPT Barbie box trend viral: अब समय है ‘Hi Barbie’ कहने का आ गया है. आप सुबह उठकर Barbie, Ken, Marvel का एक्शन फिगर या जो भी आप बनना चाहते हैं, वो बनने का फैसला कर सकते हैं. आपकी कल्पना की कोई सीमा नहीं है. तो अपनी कल्पना को उड़ान भरने दें! Ghibli studio-स्टाइल इमेज के बाद, जनरेटिव AI अब अपनी डिजिटल कला के साथ और ज्यादा यूजर्स को आकर्षित करने की ओर बढ़ रहा है और इसका लेटेस्ट, एक बॉक्स में है!
हां, सही सुना आपने! Barbie बॉक्स ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है, जो किसी को भी उनकी फोटोज को प्लेफुल, एक्शन-फिगर-स्टाइल अवतार में बदलने की सुविधा देता है, जो एक डिजिटल टॉय बॉक्स में संजोए हुए होते हैं. Barbiecore ट्रेंड में AI के रास्ते से पुरानी यादें ताजा हो रही हैं. इस टॉय बॉक्स ट्रेंड से लोग अपनी फोटोज को पर्सनलाइज्ड ऐक्सेसरीज और पैकेजिंग के साथ कलेक्टिबल डॉल्स में बदल सकते हैं. यहां जानें कि कैसे आप भी इस ट्रेंड में शामिल होकर अपना AI डॉल अवतार बना सकते हैं.